सपाइयों ने अपने विधायक को आड़े हाथों लिया

बिल्थरारोड (बलिया)। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक विधानसभा इकाई अध्यक्ष शमशाद बासपारी की अध्यक्षता में नगर के जायसवाल धर्मशाला में बुधवार को आयोजित की गई. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया गया. वहीं विधायक गोरख पासवान द्वारा इसी दिन पार्टी की मासिक बैठक उभांव मार्ग स्थित अपने आवास पर आयोजित की गई थी, परन्तु किन्हीं कारणों से उसे स्थगित कर दिया गया. श्री पासवान लखनऊ चले गए.

इसे भी पढ़ें – रिजवी के स्वागत में सपाई हो गए दो फाड़

जायसवाल धर्मशाला में हुई बैठक में सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विधायक गोरख पासवान पर निशाना साधा. कहा कि विधायक ने कमीशन लेकर अपना निधि स्कूलों में दे दिया. उनका कहना है कि ठेकेदारों से कमिशन लेकर क्षेत्र में ख़राब सड़कें बनवाई गयी हैं. सड़कों पर गिट्टियां उड़ने लगी हैं. साथ ही वक्ताओं ने कहा क़ि स्व. शारदानंद अंचल के नाम पर जितने के बाद भी उनके गांव की सड़क आज तक नहीं बनवाए. जो पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गयी है.

इसे भी पढ़ें – 500 बाइकों के साथ दो किलोमीटर लंबा जुलूस

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इस बैठक में सपा में खुलकर आपसी अंतर कलह सामने आ गया. बैठक सपा नेता राजेश पासवान, मनोज यादव, राजेन्द्र यादव, मनोज कनौजिया, बब्बन यादव, शेख एजजुद्दीन, नन्हे भाई, ध्रुव यादव, रशीद कमाल पाशा, मेराज अहमद, साहब डायल, फैसल, विनोद बागी, रामकृपाल यादव, राम आशीष यादव, जयप्रकाश यादव, वीरबहादुर यादव, कल्पनाथ यादव, मोतीचंद यादव, सेनानी पंडित राम, हारून, शाहीद समाजवाद, सद्दाम आदि ने अपना विचार व्यक्त किए. इस बैठक में पिपरौली के प्रधान अब्दुर्रहमान ने सैकडों लोगों के साथ बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता शमशाद बासपारी व संचालन आचार्य शम्भूनाथ यादव ने किया.

इसे भी पढ़ें – सपा कार्यालय पर यूथ ब्रिगेड और युवजन सभा ने दिया धरना