गंगोत्री की ‘गंगाओं’ की उपलब्धि पर ‘भगीरथों’ के कसीदे पढ़े

सिकन्दरपुर (बलिया)। गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. प्रबंधक नरेंद्र प्रसाद गुप्त ने सर्व प्रथम विद्यालय के सभी अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि यह आप सबके द्वारा किए गये मेहनत का ही देन है कि पूरे तहसील मे इस वर्ष कुल 148  छात्राओं  में से सबसे अधिक गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज की 56 छात्राओं को अधिकार पत्र एवं कन्या विद्या धन के रुपये 30000 का चेक मिला.

इसे भी पढ़ें – जानिए सोमवार को जिले में क्या क्या हुआ

गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के छात्रों अच्छे अंक लाने पर सम्मानित किया गया.
गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के छात्रों अच्छे अंक लाने पर सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें – खबरें सिकंदरपुर की 

श्रीगुप्त ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के सभी अध्यापकों को बधाई दिया एवं उनके द्वारा किए गए परिश्रम का भूरी भूरी प्रशंसा किया. उन्होंने विश्वास जताया की आगामी सत्र में भी इस तहसील में उनके ही मेहनत के बल पर अधिक से अधिक छात्र छात्राएं सफल होंगी. इस प्रकार के पुरस्कार अर्जित कर पूरे जिले में  विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाएंगे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इसे भी पढ़ें – हेलीकॉप्टर से गिराई राहत सामग्री, हथिया लिए दबंग

कहा की आज पूरे जिले में देखा जाए तो गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज की चर्चा हो रही है. यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. बाद में उन्होंने सफल छात्राओं तथा अच्छे अंक से उतीर्ण छात्रों को पुरस्कार दे उनका सम्मान बढ़ाया. बैठक में मुख्य रूप से मदन गुप्ता, यादवेंद्र यादव,  तेज प्रकाश, शेखर गुप्ता,  प्रियेश त्रिपाठी, संतोष शर्मा, कविंद्र वर्मा, त्रिलोकी पांडेय, दिलीप तिवारी, घनश्याम प्रसाद, अमृतकांत,  शुभेन्द्र यादव, शौकत अली, वृजराज वर्मा, सोनू गुप्ता, ओमप्रकाश, वीरबहादुर चौहान आदि अध्यापक उपस्थित रहे. अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता तथा संचालन मनिन्द्र गुप्ता ने किया.

इसे भी पढ़ें – बलिया समेत सात जिलों के डीएम हाईकोर्ट में तलब