बाढ़ विस्थापितों पर आफत की बारिश, किशोरी जख्मी

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। रविवार की रात आफत बनकर जिले में हुई बरसात. इसके चलते मकान गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. येन केन प्रकारेण कहीं शरण लेकर रात कटा रहे लोगों के लिए अब बारिश परेशानी का सबब बन चुका है. सोमवार की सुबह दीवाल गिरने से उसमें दबकर अखार गांव में एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई.

इसे भी पढ़ें – बाढ़ में बह गई मासूम, किशोरी को सांप ने डंसा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सड़क किनारे, खेतों में, विद्यालय में बाढ़ पीड़ित शरण लिए हुए हैं. लोगों को रात बरसात में जग कर बितानी पड़ी. तेज हवा एवं मूसलाधार बारिश से मकानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. बाढ़ से प्रभावित अधिकांश लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर शरण लिए हुए हैं. सोमवार की सुबह अखार गांव में मकान गिरने से बलराम गिरी की पुत्री आरती (15) गंभीर रूप से घायल हो गई. ईंट से उसके सिर एवं शरीर के कई हिस्सों में गहरे जख्म हो गए हैं. परिजनों ने बताया कि वह घर में सो रही थी कि अचानक दीवाल भरभरा कर गिर पड़ी और वह उसी में दब गई. आसपास के लोगों के प्रयास से उसे बाहर निकाला गया. स्थानीय स्तर पर उसका उपचार करवाया जा रहा है.

इसे भी पढें- काशी से मांझी तक गंगा का रौद्र श्रृंगार, दहला बलिया