जियाउद्दीन रिजवी ने किया स्टीमर संचालन का शुभारंभ

सिकन्दरपुर (बलिया)। अच्छा काम करने में अनेक बाधाएं उत्पन्न होती हैं. उन बाधाओं से हतोत्साहित न होकर परिश्रम व लगन के साथ प्रयास जारी रखने से सफलता अवश्य मिलती है. यह विचार है दर्जा प्राप्त मंत्री व विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी का. वे क्षेत्र के खरीद दरौली घाट के मध्य स्टीमर संचालन का फीता काटकर शुभारंभ करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि सभा को संबोधित कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें – बलिया में बाढ़ : ‘मां’ ने छीनीं बहनों की खुशियां

उन्होंने कहा कि नदी पार करने में जनता को परेशानी न हो, इसलिए इस बड़े स्टीमर का संचालन शुरू किया गया. इस पर एक साथ पांच सौ लोग व आधा दर्जन दो पहिया वाहन नदी पार कर सकते हैं. कहा कि लगातार संघर्ष के बल पर इस घाट पर पीपा पुल स्वीकृत हुआ था. अब पक्का पुल के लिए प्रयास किया जा रहा है. इस कार्यकाल में नहीं तो अगले सपा सरकार में इस घाट पर पक्का पुल अवश्य बनेगा. सहायक अभियन्ता लोकनिर्मण एके झा ने बताया कि पक्का पुल का  16 करोड़ का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जा चुका है. इस मौके पर रामजी यादव, मदन राय, फुन्नू राय,  जयराम पांडेय, छोटक चौधरी, तनवीर अहमद, सुनील कुमार आदि ने विचार रखा. अंत में ठेकेदार ब्रहमानंद तिवारी ने आभार प्रकट किया. अध्यक्षता भवानी यादव व संचालन मुन्नीलाल ने किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इसे भी पढ़ें – जिला कारागार से आज निकलेगा जुलूस

Click Here To Open/Close