नंबरी पांडेय डेरा में आग से चार परिवारों की दुनिया तबाह

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। गंगा नदी के उस पार शिवपुर दियर नंबरी पांडेय डेरा में आग लगने से चार परिवार तबाह हो गए. सभी परिवारों के सदस्य खुले आसमान के नीचे आ गए हैं.

आग में खाक हो गई दस झोपड़ियां

युवा समाजसेवी रणवीर सिंह ने तसीलदार से मुलाकात कर बताया कि पांडेय डेरा के रामचंद्र यादव, मदन यादव, ददन यादव और सुदर्शन यादव रात को सो रहे थे. इसी दौरान अचानक आग लग जाने से सब कुछ तबाह हो गया. आग ने दस झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया.

आग के चलते राख में तब्दील हो गया अनाज, बर्तन, घर में रखे सामान
आग के चलते राख में तब्दील हो गया अनाज, बर्तन, घर में रखे सामान

अब तो खुले आसमान के नीचे भूखे रात गुजार रहे हैं

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

देखते ही देखते उसमें रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. झोपड़ियों में रखा 20 कुंतल गेहूं, 5 कुंतल चावल, सिलाई मशीन, पंखा, बर्तन, कपड़े तथा 40 हजार नगद आग के भेंट चढ़ गया.

इतने भयावह कांड की सूचना के बावजूद किसी अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचना उचित नहीं समझा
इतने भयावह कांड की सूचना के बावजूद किसी अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचना उचित नहीं समझा

सूचना के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचा कोई अधिकारी

पीड़ित परिवारों ने इस बात पर क्षोभ व्यक्त किया है कि सूचना के बावजूद सदर तहसील से कोई भी अधिकारी या राजस्व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. रणवीर सिंह ने जिलाधिकारी से मौके का निरीक्षण करने एवं पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से सहायता पहुंचाने की मांग की है.