दियारा खरीद व सीसोटार में घाघरा का तांडव

GHAGHRA, SISOTAR, DIYARA

बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया)। घाघरा नदी का पानी निरंतर बढ़ाव पर है. इसी के साथ दियारा खरीद व सीसोटार में नदी ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. इन दियारों में फसलों सहित उपजाऊ भूमि पल पल काटकर नदी में समाहित होती जा रही है.

इसे भी पढ़ें – कठौड़ा रेगुलेटर से पानी का रिसाव कब रुकेगा एडीएम साहब

इसे भी पढ़ें – कठौड़ा रेगूलेटर से पानी का रिसाव तेज हुआ

परवल की फसले समेत तीना बीघा लील गई घाघरा

पिछले 24 घंटे में जहां नदी के जलस्तर में करीब एक फीट की वृद्धि हुई है. वहीं करीब चार बीघा क्षेत्रफल की कृषि जमीन कटान की भेंट कर चुकी है. इस दौरान सर्वाधिक तबाही क्षेत्र के खरीद घाट के पूरब तरफ हुई है. वहां आधा दर्जन किसानों की तीन बीघा क्षेत्रफल की जमीन परवल की फसल के साथ कटकर नदी में समाहित हो चुकी है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इसे भी पढ़ें – तटवर्ती इलाकों में घाघरा पूरे उफान पर

इसे भी पढ़ें – घाघरा की खौफनाक लहरें लाल निशान छूने को बेताब

लीलकर में भी कटान शुरू

दोनों दियारों में जिस तेजी से जमीन कट रही है, उससे दियारों के बड़े भूभाग के अस्तित्व को खतरा बढ़ गया है. उधर, दियारा लीलकर में भी धीमी कटान लग गया है. जबकि जलस्तर में वृद्धि होते जाने से नदी का पानी ऊपरी भागों में फैलने के लिए आतुर है. यदि पानी ऊपरी भागों में फैला तो दियारे के किसान अपना डेरा डंडा समेटने को विवश हो जाएंगे.