बीच सड़क पर धान रोपकर जताया आक्रोश

जल्पा मंदिर के सामने सड़क पर जलजमाव में धान रोप कर विरोध जताते भाजपाई

बलिया लाइव संवाददाता

सिकन्दरपुर (बलिया)। निकासी के अभाव में जाल्पा मंदिर के समीप मुख्य सड़क पर काफी मात्रा जमा हुए बरसाती पानी में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. उमेश चंद्र व प्रयाग चौहान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने धान की रोपाई कर विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही पानी की निकासी की ठोस व्यवस्था करने की मांग की गई.

जल्पा मंदिर के सामने सड़क पर जलजमाव में धान रोप कर विरोध जताते भाजपाई
जल्पा मंदिर के सामने सड़क पर जलजमाव में धान रोप कर विरोध जताते भाजपाई

जल्पा मंदिर के सामने से गुजरना पीड़ादायक

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

जल्पा मंदिर के सामने मुख्य सड़क पर करीब 50 फीट की दूरी में सड़क नीचे हो गई है, जहां मामूली बारिश होने पर भी काफी मात्रा में पानी व कीचड़ इकट्ठा हो जाता है. इसके चलते आवागमन बाधित होना आम बात है. जिससे नागरिकों को काफी कठिनाई होती है. डॉ. उमेश चंद ने नगर पंचायत प्रशासन पर जन समस्याओं के प्रति उपेक्षा बरतने व राशन कार्ड बनाने में धांधली का आरोप लगाया. प्रयाग चौहान ने नगर से बरसाती पानी के सुगम  निकासी के लिए ठोस व्यवस्था करने की मांग की. चेतावनी दिया कि समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर भाजपा चुप नहीं बैठेगी. इस मौके पर राजेंद्र सिंह, नायब सोनी, गोवर्धन मधुकर, हृदय मोदनवाल, रिंकू सिंह, सुरेश यादव, अवधेश सिंह,  डब्ल्यू सोनी,  अनूप जायसवाल, विशाल सोनी, मारकंडे शर्मा आदि मौजूद थे.