पर्यटन मंत्री बोलेे, राष्ट्रीय संस्था देवी, देवता और भगवान के काम में बेईमानी नहीं करती

सिकन्दरपुर (बलिया)। चतुर्भुजनाथ पोखरे के शिलान्यास करने पहुंचे केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री  (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.महेश शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत साधु, संतों का देश है. भारत की मांटी में कुछ तो है जो आज मोदी जी के नेतृत्व में निरन्तर आगे बढ़ा जा रहा है. भारत संस्कृति प्रधान देश है. 9 करोड़ की लागत से मंदिरों मठों का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, जो राष्ट्रीय संस्था को सौंपा गया है. राष्ट्रीय संस्था देवी, देवता और भगवान के कार्यों में बेईमानी नहीं करती है. सारे कार्य सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा की देख रेख में संपन्न होंगे. कहीं भी त्रुटि होगी तो आप सीधे शिकायत कर सकते हैं.
श्री शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांशीराम ने उन्हें दलित की बेटी बनाकर भेजा था, लेकिन वह आज दौलत की बेटी बनी हुई है. 104 करोड़ रुपए उनके खाते में आया कहां से? यदि वह वास्तव में दलितों-पिछड़ों के हित और सम्मान की लड़ाई लड़ती हैं तो निश्चित ही हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी की तरह कार्य करती. प्रदेश की जनता मूर्ख नहीं है, इस दौलत की बेटी के कार्यकलापों को समझ चुकी है.
वहीं समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी विकास करने की बात कर रही हैं, परिवार में क्या हो रहा है, यह सब देख रहे हैं. परिवार से बड़ा पार्टी होता है. चाचा, भतीजा, पिताजी सभी एक साथ नहीं रह पा रहे हैं, तो प्रदेश को कैसे एक साथ रखेंगे. साइकिल का पहिया अब नहीं चलने वाला है. कार्यक्रम के मुख्य रूप से रविंद्र कुशवाहा (सांसद, सलेमपुर), पूर्व मंत्री राजधारी, पूर्व विधायक भगवान पाठक, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद शंकर दुबे, पूर्व प्रत्याशी भाजपा संजय यादव, अच्छेलाल यादव, प्रयाग चौहान, अनिल वर्नवाल, गणेश प्रसाद सोनी, लाल बच्चन शर्मा, अरविंद गांधी, अशोक राजभर, बृजभान चौहान आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा तथा संचालन माधव प्रसाद गुप्ता ने किया.