कई ट्रेनों के रूट बदले, कई निरस्त की गईं

वाराणसी। कानपुर सेण्ट्रल-टुण्डला रेल खण्ड पर 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण इस खण्ड से गुजरने वाली निम्नलिखित गाड़ियों को निरस्त या आंशिक निरस्त किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी किया गया है. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी.

मार्ग परिवर्तन

  • 27 दिसम्बर,2016 को मंडुवाडीह से प्रस्थान कर चुकी 12559 मंडुवाडीह-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल-झांसी-आगरा कैन्ट-पलवल के रास्ते चलाई जा रही है.
  • 27 दिसम्बर,2016 को मंडुवाडीह से प्रस्थान कर चुकी 12581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल-झांसी-आगरा कैण्ट-पलवल के रास्ते चलाई जा रही है.
  • 27 दिसम्बर,2016 को आजमगढ़ से प्रस्थान कर चुकी 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी.
  • 27 दिसम्बर,2016 को दिल्ली से प्रस्थान कर चुकी 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ के स्थान पर चन्दौसी-बरेली-लखनऊ के रास्ते चलाई जा रही है.
  • 27 दिसम्बर,2016 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान कर चुकी 19040 मुजफ्फरपुर-बांद्रा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-टुण्डला के स्थान पर लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल-कानपुर अनवरगंज-कासगंज के रास्ते चलाई जा रही है.
  • 28 दिसम्बर,2016 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ के स्थान पर गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते चलाई जा रही है.
  • 28 दिसम्बर,2016 को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 12003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जा रही है.
  • 28 दिसम्बर,2016 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दिल्ली-कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ के स्थान पर अम्बाला-सहारनपुर-मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी.
  • 27 दिसम्बर,2016 को कटिहार से प्रस्थान कर चुकी 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-कानपुर सेण्ट्रल-दिल्ली के स्थान पर गोरखपुर-बुढ़वल-सीतापुर कैण्ट के रास्ते चलाई जा रही है.
  • 28 दिसम्बर,2016 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर गोरखपुर-बुढ़वल-सीतापुर कैण्ट के रास्ते चलाई जा रही है.
  • 28 दिसम्बर,2016 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर गोरखपुर-बुढ़वल-सीतापुर कैण्ट के रास्ते चलाई जा रही है.
  • 28 दिसम्बर,2016 को प्रस्थान करने वाली 12553 बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर गोरखपुर-बुढ़वल-सीतापुर कैण्ट के रास्ते चलाई जा रही है.
  • 28 दिसम्बर, 2016 को प्रस्थान करने वाली 19038 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैण्ट के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल-झांसी-आगरा कैण्ट के रास्ते चलाई जा रही है.
  • 28 दिसम्बर,2016 को प्रस्थान करने वाली 19038 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैण्ट के स्थान पर लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल-कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद-शिकोहाबाद-टुण्डला के रास्ते चलाई जा रही है.
  • 27 दिसम्बर,2016 को प्रस्थान कर चुकी 12562 नई दिल्ली-दरभंगा स्वतंत्रा सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर पलवल-झांसी-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जा रही है.
  • 28 दिसम्बर,2016 को नई दिल्ली से प्रस्थान कर चुकी 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-गोरखपुर के स्थान पर मुरादाबाद-लखनऊ-गोरखपुर के रास्ते चलाई जा रही है.

निरस्तीकरण

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • 28 दिसम्बर, 2016 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 12561 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • 29 दिसम्बर, 2016 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • 28 दिसम्बर, 2016 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12333 हावड़ा-इलाहाबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • 29 दिसम्बर, 2016 को इलाहाबाद सिटी से प्रस्थान करने वाली 12334 इलाहाबाद सिटी – हावड़ा विभूति एक्सप्रेस रेल की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगी.
  • 29 दिसम्बर, 2016 को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 12419 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • 28 दिसम्बर,2016 को आजमगढ़ से प्रस्थान करने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस रेक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगी.
  • 28 दिसम्बर,2016 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस रेक की अनुपलब्धता के कारण निरस्त रहेगी.
  • 28 दिसम्बर,2016 को मंडुवाडीह से प्रस्थान करने वाली 12581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • 9 दिसम्बर, 2016 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

आंशिक निरस्तीकरण

  • 28 दिसम्बर,2016 को आगरा कैण्ट से प्रस्थान करने वाली 12180 आगरा कैण्ट-लखनऊ इण्टरसिटी एक्सप्रेस टुण्डला में समाप्त कर दी जायेगी. यह गाड़ी टुण्डला-लखनऊ के मध्य निरस्त रहेगी.
  • 28 दिसम्बर,2016 को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 12179 लखनऊ-आगरा कैण्ट इण्टरसिटी एक्सप्रेस टुण्डला से ओरिजनेट होगी. यह गाड़ी लखनऊ-टुण्डला के बीच निरस्त रहेगी.
  • 28 एवं 29 दिसम्बर,2016 मुरादाबाद से प्रस्थान करने वाली 55309 मुरादाबाद-रामनगर सवारी गाड़ी पीपलसाना से ओरिजनेट होगी. यह गाड़ी मुरादाबाद-पीपलसाना के मध्य निरस्त रहेगी.
  • 28 एवं 29 दिसम्बर,2016 को रामनगर से प्रस्थान करने वाली 55310 सवारी गाड़ी की यात्रा पीपलसाना में समाप्त कर दी जायेगी. यह गाड़ी पीपलसाना-मुरादाबाद के बीच निरस्त रहेगी.
  • 28 एवं 29 दिसम्बर,2016 को काशीपुर से प्रस्थान करने वाली 55312 काशीपुर-मुरादाबाद सवारी गाड़ी की यात्रा पीपलसाना में समाप्त कर दी जायेगी. यह गाड़ी पीपलसाना-मुरादाबाद के बीच निरस्त रहेगी.
  • 28 एवं 29 दिसम्बर,2016 को मुरादाबाद से छूटने वाली 55323 मुरादाबाद-रामनगर सवारी गाड़ी पीपलसाना से ओरिजनेट होगी. यह गाड़ी मुरादाबाद-पीपलसाना के बीच निरस्त रहेगी.
  • 27 दिसम्बर, 2016 को प्रस्थान कर चुकी 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस की यात्रा इलाहाबाद में समाप्त कर दी गई है. यह गाड़ी इलाहाबाद-कानपुर अनवरगंज के बीच निरस्त रहेगी.
  • 28 दिसम्बर,2016 को कानपुर अनवरगंज से प्रस्थान करने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस इलाहाबाद से ओरिजनेट होगी. यह गाड़ी कानपुर अनवरगंज-इलाहाबाद के बीच निरस्त रहेगी.