विधायक ने किया तीन करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

भरौली (बलिया)। फेफना  विधानसभा क्षेत्र में सोहाव  ब्लॉक के अंतर्गत विधायक उपेंद्र तिवारी के द्वारा  विधायक निधि तथा पूर्वांचल विकास निधि से स्वीकृत दो करोड़ 97 लाख की लागत से बनी  परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया.

  • परियोजनाओं में प्रमुख रूप से सराय कोटा ग्राम सभा में 10,31,000 रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग पेवर्स ब्लॉक एवं नाली.
  • कोठिया ग्राम सभा में 10,30,000 की लागत से पेवर्स ब्लाक.
  • पिपरा  ग्राम सभा में 5 लाख की लागत से पेवर्स ब्लॉक. दौलतपुर में 10 लाख की लागत से पेवर्स ब्लाक.
  • सोहावं मे 10 लाख की लागत से सीसी सड़क व पेवर्स ब्लाक.
  • इच्छा चौबे के पुरा में 517000 की लागत से खड़ंजा.
  • कथरिया में 10,50,000 की लागत से सीसी सड़क.
  • लक्ष्मणपुर मे  9 लाख की लागत से पेवर्स ब्लाक.
  • टुटुवारी मे  12 लाख की लागत से सीसी सड़क.
  • बघौना  में 13 लाख की लागत से पेवर्स ब्लाक व सीसी सड़क.
  • नरही में 10 लाख की लागत से पेवर्स ब्लाक व सीसी सड़क का कार्य.
  • बसंतपुर में प्रवेश ब्लॉक सुरही में 10 लाख की लागत से पेवर्स ब्लाक.
  • ततारपुर में 450000 की लागत से खड़ंजा.
  • अमाव मे 6 लाख की लागत से खड़ंजा का भी लोकार्पण हुआ.

सभी परियोजनाओं का लोकार्पण उक्त  स्थान से ही प्रतीकात्मक रूप से कर दिया गया. इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए  विधायक उपेंद्र तिवारी ने कहा कि शासन प्रशासन के द्वारा विकास कार्यों में तमाम बाधा उत्पन्न करने  के बाद भी  क्षेत्र में कम संसाधन में पारदर्शिता के साथ  जनहित में अधिकाधिक कार्य कराने का प्रयास किया गया है.
कहा कि यदि जनता ने दोबारा सेवा का अवसर दिया तो क्षेत्र उत्तर प्रदेश में के नक्शे में अपना विशेष स्थान प्राप्त करेगा. इस अवसर पर सूर्य देव राय, राजेश सिंह, अंजनी राय, रिंकू सिंह, राजेश राय, कल्लू यादव, सुशीला गुप्ता, हरे राम निषाद, मुन्ना राय, राजन राय, शिव शंकर गुप्ता, प्रिंस राय, श्यामलाल राय, सोनू राय, अमित रस्तोगी, मनोज राय, राकेश चौबे भोला आदि लोग रहे. अध्यक्षता  राजेश सिंह एवं संचालन सोनू गुप्ता ने किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.