मतभेद भुलाकर विकास कार्य को तहजीब देने की जरूरत-नारद राय

बलिया। पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक नारद राय ने विधायक निधि से निर्मित काशीपुर में सीसी सड़क का लोकार्पण करते हुए कहा कि सरकार  में भले  ही मैं मंत्री रहू या न रहूं, परन्तु क्षेत्र का विकास करना मेरे राजनीतिक जीवन का सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करवाने के लिए पूरे मनोयोग से काम करने की जरूरत है, तभी विकास संभव हो पाएगा. नहीं तो सरकार को बदनाम करने के लिए लापरवाह अधिकरी विकास की  फाइलें लटका देते हैं.

उन्होने कहा कि मेरी तत्परता की वजह से चाहे बसन्तपुर में चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय हो, शिवपुर दियर में जनेश्वर  मिश्र सेतु हो या पुर पकड़ी स्पोर्टस कालेज हो, चाहे 400  केवी का विद्युत सबस्टेशन हो या ट्रॉमा सेन्टर का निर्माण हुआ है. आगे भी ऐसे बहुत से कार्य करने है, जो आजादी के बाद से लम्बे अरसे  बाद भी अधूरा है. यदि आप लोगों का आशीर्वाद रहा तो  2017 में चुनाव बाद तमाम अधूरे कार्यों को पूरा करवाना है. इस अवसर पर  काशीपुर और मिश्रनेवरी के लोगों द्वारा नगर पालिका परिषद, बलिया द्वारा सौतेला व्यवहार के आरोप पर कहा कि जरूरत है कि आपसी सभी मतभेद भूलाकर   विकास के कार्यों की तहजीब देना चाहिये. उन्होनें काशीपुर और मिश्रनेवरी में जर्जर तार एवं  पोल बदलवाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजकुमार  पाण्डेय, जमाल आलम, भीम यादव, कमलेश राय आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन अजय पाण्डेय एवं अध्यक्षता रामप्रवेश ठाकुर ने किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.