खराब मौसम और कोहरे के चलते कई ट्रेनें आज से 15 जनवरी तक निरस्त रहेंगी

वाराणसी। खराब मौसम एवं घने कोहरे के कारण उत्पन्न होने वाली परिचालनिक कठिनाइयो के कारण 17 दिसंबर 2016 से 15 जनवरी 2017 तक  पूर्वोत्तर रेलवे पर संचालित होने वाली निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं फेरों में कमी किया गया है.

निम्नलिखित गाड़ियां 17 दिसंबर 2016 से 15 जनवरी 2017 तक  पूर्णत:निरस्त रहेंगी

  • गाड़ी सं0-12237/12238 वाराणसी-जम्मूतवी 
  • गाड़ी सं0-14005/14006 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल 
  • गाड़ी सं0-14213/14214 वाराणसी- गोण्डा 
  • गाड़ी सं0-14265/14266 वाराणसी- देहरादून
  • गाड़ी सं0-15107/15108 छपरा-  मथुरा  
  • गाड़ी सं0-15105/15106 छपरा-   गोरखपुर   
  • गाड़ी सं0-12537/12538 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह  
  • गाड़ी सं0-15025/15026 मऊ- आनन्द विहार टर्मिनल 
  • गाड़ी सं0-15117/15118 मंडुवाडीह- जबलपुर 
  • गाड़ी सं0-15111/15112 छपरा –     वाराणसी 

निम्नलिखित गाड़ियों के फेरों में   17 दिसंबर 2016 से 15 जनवरी 2017 तक  कमी किया गया है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

  • गाड़ी सं0-12561 जय नगर – नई दिल्ली प्रत्येक गुरुवार को निरस्त रहेगी
  • गाड़ी सं0-12562 नई दिल्ली-जय नगर प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी
  • गाड़ी सं0-15203  बरौनी-लखनऊ प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी
  • गाड़ी सं0-15204 लखनऊ – बरौनी प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी 
  • गाड़ी सं0-15209 सहरसा-अमृतसर प्रत्येक रविवार को निरस्त रहेगी 
  • गाड़ी सं0-15210 अमृतसर- सहरसा प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी 
  • गाड़ी सं0-15211 दरभंगा-अमृतसर प्रत्येक बुधवार को निरस्त रहेगी 
  • गाड़ी सं0-15212 अमृतसर- दरभंगा प्रत्येक सोमवार को निरस्त रहेगी 
  • गाड़ी सं0-13345 वाराणसी – सिंगरौली प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी 
  • गाड़ी सं0-13346 सिंगरौली- वाराणसी प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी 
  • गाड़ी सं0-13133 सियालदह – वाराणसी प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी
  • गाड़ी सं0-13134 वाराणसी- सियालदह प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी.

(वाराणसी डीआरएम के पीआरओ के द्वारा मुहैया करवाई गई जानकारी के आधार पर)