समाजवादी पेंशन योजना से 55 लाख गरीब लाभान्वित – रामगोविंद

बलिया। बापू भवन टाउन हाल में आयोजित स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में समाजवादी पेंशन व शादी अनुदान के लाभार्थियों को पंचायती राज मंत्री रामगोविन्द चौधरी ने स्वीकृति पत्र वितरित किया.

इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि अखिलेश सरकार ने देश की सबसे बड़ी योजना समाजवादी पेंशन योजना चलाकर हर वर्ग के 55 लाख गरीबों को लाभान्वित किया. इसी सरकार ने हर गरीब, महिला समेत हर वर्गों का सम्मान किया. अगली बार सरकार बनी तो और भी लोग लाभान्वित होंगे. गरीब बेटियों की शादी के लिए हमारे मुख्यमंत्री ने शादी अनुदान की धनराशि दस हजार से बढ़ाकर बीस हजार कर दिया. यही नही, वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाकर चार सौ किया गया. हर जाति वर्ग के गरीब को लोहिया आवास दिया. गरीबों का सबसे बेहतर कल्याण वर्तमान सरकार ने किया. सरकारी अधिकारियों से योजना का बेहतर क्रियान्वयन व व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा.

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना समाजवादी पेंशन योजना के तहत 95 हजार लोगों को पेंशन दी गयी. पहले बीपीएल परिवारों को ही इस योजना का लाभ मिलता था, लेकिन इस बार बीपीएल सूची से परे गरीबों को भी लाभ दिया गया. आनलाइन आवेदन व गरीब के खाते में सीधे पैसा भेजकर योजना में पूरी तरह पारदर्शिता बरती गयी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इससे पहले मंत्री का स्वागत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बुके देकर किया. फिर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वीकृति पत्र वितरण समारोह का शुभारम्भ हुआ. पूर्व मंत्री व सदर विधायक नारद राय, सीडीओ संतोष कुमार, उप निदेशक कृषि टीपी शाही, प्रोबेशन अधिकारी एके पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थी गण मौजूद थे. संचालन डीडीओ शशिमौलि मिश्रा ने किया.