हृदय स्पर्शी अभिनय, अलौलिक, अदभुत नृत्य संगीत

गाजीपुर। आधुनिकता के दौर में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण एवं लाभपरक शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी, हमेशा नवीन शैक्षिक पद्धति प्रस्तुत करने के लिए प्रयासरत, ज्ञान की नवीन ज्योति के साथ, बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील गाजीपुर शहर के बंधवा पीरनगर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में चतुर्थ वार्षिकोत्सव अनुरोध 2016 का आयोजन किया गया.

gzp_school_2

आयोजन के मुख्य अतिथि देव शंकर मुखोपाध्याय (सीईओ जी लर्न लिमिटेड) तथा सम्मानीय अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल, विशिष्ट अतिथि भूषण कुमार (आरएसडी नार्थ जी लर्न लिमिटेड) एवं शिव पांडेय (की अकाउंट मैनेजर नार्थ जी लर्न लिमिटेड), कार्यक्रम की शुरुआत में माउंट लिट्रा जी स्कूल के चेयरमैन शैलेंद्र कुमार सिंह, वाइस चेयरमैन अनिल कुमार सिंह, प्रो0  चेयरमैन अविनाश राय, डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 राजेश कारकून ने संयुक्त रुप से मुख्य सम्माननीय अतिथिगणों का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

gzp_school_1

तदोपरांत मुख्य अतिथि देव शंकर मुखोपाध्याय एवं सम्मानीय अतिथि विशाल सिंह चंचल एमएलसी व विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. माउंट लिट्रा जी स्कूल के डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन से सभी अतिथियों का स्वागत किया. उसके बाद सीनियर केजी के छात्र प्रतिक दूबे तथा 8वीं कक्षा के छात्र शास्वत ने स्कूल के शैक्षिक तथा शैक्षिक सहगामी क्रिया कलापों के बारे में बताया. विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कारकून ने विद्यालय की पूरी क्रिया विधि, क्रिया प्रणाली, शिक्षण योजना को प्रस्तुत किया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि माउंट लिट्रा जी स्कूल में आगामी वर्ष 2016—18 के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो गई है. इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सैलाब उमड़ पड़ा.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य शुरुआत करते हुए सर्व प्रथम अतिथि देवो भव: की परम्परा का पालन करते हुए स्वागत गीत पूरब से जब सूरज निकले प्रस्तुत किया. फिर एक अर्ष, इक स्कूल बनाना है, नीरजा, डैडी—मम्मी, माइकल जैक्शन, राइज अप, केजी फ्रग, मैथ में डब्बा गुल, बोरे-बोरे, जो जीता वो सिकन्दर, सकिरा, नर्सरी पार्टी सांग, स्कूल के दिन, आस—पास खुदा, पढ़ोगे—लिखोगे, राक आन द डांस के साथ ही छात्रों द्वारा बच्चों का अपने माता—पिता के प्रति कर्तव्यों एवं माता—पिता की गरिमा को सम्मिलित रुप से प्रदर्शित करने के लिए एक एेसा हृदय स्पर्शी अभिनय प्रस्तुत किया गया.

जिसे देख आये हुए समस्त आगंतुकों एवं अभिभावकों की आंखे नम हो गई. छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये इस अलौलिक, अदभुत नृत्य संगीत और अभिनय से सराबोर इस कार्यक्रम ने वास्तव में यह सिद्ध कर दिया कि हर इक छात्र के अंदर अद्वितीय प्रतिभा का आपार कोष संचित है. जिसे केवल एक उचित मार्ग दर्शन की प्रतिक्षा होती है. अवसर प्राप्त कर वह निखर कर सामने आ जाती है. छात्रों के इस अद्भुत अभिनय को अतिथियों ने खूब सराहा. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 राजेश कारकून ने सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका मंजूसा मुखर्जी एवं ज्योति जायसवाल तथा विद्यालय के छात्र प्रत्यक्ष, सुजल, हनी एवं शिवांगी ने किया.

 

Click Here To Open/Close