रोडवेज कर्मचारियों से साढ़े चार लाख की लूट

बिल्थरारोड (बलिया)। सीयर पुलिस चौकी से चन्द कदम दूर हौसला बुलन्द दो बदमाशों ने बैंक में जमा करने जाते समय रोडवेज कैशियर से बैग में रखे साढ़े चार लाख रुपये दिनदहाड़े छीनकर बाइक से भाग निकले. लोग शोर मचाते तब तक बदमाश फरार हो गए. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौक पर पहुंच गए और घटना स्थल का निरीक्षण किए. पुलिस द्वारा नाकेबन्दी की गई पर बदमाशों का का अता पता नहीं चल सका.

बिल्थरारोड रोडवेज के शिवजी प्रसाद व प्रधान लिपिक विनय शंकर सिंह सोमवार को लगभग 12 बजकर 30 मिनट पर रोडवेज से बैग में भरकर 4 लाख 50 हजार रुपये लेकर भारतीय स्टेट बैंक में जमा करने के लिए पैदल निकले थे. अभी वे लोग बैंक के गेट के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से आकर एक लुटेरा रुपयों से भरा बैग हाथ से छीन लिया. कुछ दूरी पर बाइक लेकर खड़े दूसरे लुटेरे की गाड़ी पर बैठकर वह भाग निकला. जब तक लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, तब तक वे नजरों से ओझल हो चुके थे.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

उभांव पुलिस ने रोडवेज के कैशियर शिवजी प्रसाद की तहरीर पर दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट पंजीकृत कर लिया है. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने घटना स्थल का जायजा लिया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसपी ने बताया कि इसमे सबसे बड़ी लापरवाही रोडवेज विभाग की है, जो इतनी बड़ी रकम जमा करने के लिए कोई गार्ड नहीं लिया गया था. वह भी पैदल बैंक में जमा करने जा रहे थे. उन्होने कहा कि इस सम्बन्ध मे विभाग को पत्र देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि शीघ्र ही लुटेरे पकड़ लिए जाएंगे. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गयी है. एसपी वैभव कृष्ण के साथ एडिशनल एसपी रामयज्ञ, सीओ सिकन्दरपुर श्यामदेव, सीओ रसड़ा श्रीराम भी थे.