जिलाधिकारी ने पढ़वाई संविधान की प्रस्तावना

बलिया। शनिवार को जिले भर के कार्यालयों में ‘संविधान दिवस‘ मनाया गया. इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों को ‘संविधान की प्रस्तावना‘ पढ़वाई.

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम गोविन्द राजू एनएस, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी वैभव कृष्ण, विकास भवन में सीडीओ संतोष कुमार समेत सभी विभागीय अधिकारियों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़वाया. इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल, सीआरओ बी.राम, सिटी मजिस्ट्रेट रामगोपाल सिंह सहित समस्त कलेक्ट्रेट कर्मी मौजूद रहे.

संविधान की प्रस्तावना

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई0 को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मसमर्पित करते हैं.

Click Here To Open/Close