खेल-कूद से बच्चों में होता है संस्कार सृजन

सुखपुरा (बलिया)। एएसएम कान्वेन्ट स्कूल का पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद का समापन रविवार को विद्यालय प्रांगण मे संपन हुआ. इसके मुख्य अतिथि बेरूवारबारी के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव एवं विशिष्ट अतिथि पुर्व ब्लॉक प्रमुख देवता नन्द सिंह व एडीओ पंचायत मनोज यादव रहे. पांच दिवसीय खेल कूद में विद्यालय के बच्चों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया.

इस अवसर पर टॉफी रेस, फ्रॉग जम्प, म्यूजिक चेयर, स्पून पोटैटो रेस, नीडिल एण्ड थ्रेड रेस,  मैथ रेस, टग ऑफ वार तथा सीनियर वर्ग में लंबी कूद, ऊंची कूद, शाटपुट, डिस्कस थ्रो, कबड्डी,  मार्च पास्ट आदि खेलों में बच्चों ने प्रतिभाग किया. इसके अलावा बालक एवं बालिकाओं द्वारा बागवानी एवं रंगोली प्रतियोगिता तथा शहीद के नाम पर दीप प्रज्वलित किया गया.

प्रतियोगिता  में  उम्दा प्रदर्शन करने वाले बच्चों में क्रमशः प्रदीप कुमार गौड़, राहुल सिंह, नीरज, अश्विनी राय, शिखा, ज्योति, स्वरीत तिवारी एवं ज्योति वर्मा सभी प्रतिभागी बच्चों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने शील्ड देकर एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि अशोक यादव ने कहा कि खेल के प्रदर्शन से बच्चों में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

विशिष्ट अतिथि देवता नंद सिंह ने कहा कि खेल बच्चों में संस्कार सृजन का कार्य करता है. वर्तमान परिवेश में बच्चों को खेल के प्रति जागरुक करना हम सभी का कर्तव्य है. गोविंद कुमार विद्यालय की संरक्षिका एवं प्रधान ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह ने उनके बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर स्पोर्ट्स क्वार्डिनेटर एसपीएन तिवारी, प्रबंधक आनंद सिंह पिंटू आनंद सिंह, नागेंद्र नाथ सिंह, टीके सिंह, अजय सिंह एवं एवं अरविंद श्रीवास्तव मौजूद रहे. अध्यक्षता हरेराम सिंह एवं संचालक संजय गुप्ता व कावेरी सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्रधानाचार्य एस मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Click Here To Open/Close