सपा के कार्यक्रमों में भीड़ आती है, वोटर नहीं – डॉ. सिंह

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गाजीपुर में परिवर्तन यात्रा के दौरान सभा में उम्मीद से ज्यादा भीड़ ले जाने में सफल होने के बाद डॉ. मुकेश सिंह उत्साह से लबरेज हैं. गुरुवार को उन्होंने रैली की सफलता पर कहा कि प्रधानमंत्री की यह रैली ऐतिहासिक थी. इस रैली को असफल बताने वालों का दिमागी संतुलन गड़बड़ हो गया है. सपा कह रही है कि प्रधानमंत्री की रैली असफल रही. लेकिन इसका फैसला तो 23 नवंबर को उसी मैदान में हो जाएगा, जब मुलायम व अखिलेश के सामूहिक कार्यक्रम में भीड़ का अता पता नहीं होगा.

डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के सभा में जितने लोग भी मौजूद थे वे दिल से प्रधानमंत्री के समर्थक और उनके वोटर थे, जबकि सपा के कार्यक्रमों में सिर्फ भीड़ आती है, वोटर नहीं. डॉ. मुकेश सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि सपा पूरी तरह से अपराधियों की पार्टी हो गई है. ऐसी पार्टी जो जनपद के स्वच्छ छवि के पुलिस कप्तान रविशंकर छवि को महज एक महीने में तबादला कर देती है. सिर्फ इसलिए कि उन्होंने प्रधानमंत्री से कार्यक्रम के दौरान एक बार हाथ मिला लिया था.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

कहा कि अगर एक सपाई हत्या करता है तो दूसरा सपाई पुलिस से उसकी पैरवी करता है. प्रधानमंत्री के फैसले पूरी पारदर्शिता के साथ व जनहित में लिए गए हैं. इसका नतीजा है कि जनता थोड़ी परेशानी तो झेल रही है, लेकिन फैसले का विरोध नहीं कर रही है. फैसले का विरोध सिर्फ वही लोग कर रहे हैं जिन्होंने बड़ी मात्रा में कालाधन छुपा रखा है. आगामी 2017 का चुनाव ऐतिहासिक चुनाव होने वाला है. जिसमें सिर्फ व्यक्ति के चेहरे पर वोट दिया जाएगा. ऐसे में रुपयों से वोट खरीदने वाली सपा का सफाया करके हम उससे तीन गुनी सीट जीतकर विधानसभा में जाएंगे और प्रदेश में सरकार बनाएंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की रैली में अपने विधानसभा क्षेत्र के डॉ. मुकेश सिंह करीब चार सौ चार पहिया वाहन के लम्बे काफिले में करीब 5000 लोगों को लेकर पहुंचे थे.