बेसिक शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार – बीएसए

रसड़ा (बलिया)। पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति के तत्वावधान में बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर बच्चों ने विविध प्रकार के कार्यक्रम पेश कर उपस्थित लोगों की वाहवाही लूटी.

कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि बीएसए राकेश सिंह, ब्रेड संस्था के निदेशक फादर जॉंसन फादर ज्ञान प्रकाश, फादर सोनेलाल, सिस्टर साधना, मुन्नी देवी, कु. सिम्पी पाण्डेय ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. अपने सम्बोधन में बतौर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुये कहा कि सभी बच्चों का मौलिक अधिकार है कि बेसिक शिक्षा ग्रहण करे. यह संस्था भी इस दिशा में सहयोग कर 419 बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही है, जो सराहनीय कदम है.

उन्होंने घोषणा की कि शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी बच्चों को प्रोत्साहन राशि पांच पांच हजार खाते में भेजा जाएंगे. इन बच्चों को शिक्षा कार्ड बनवाने में किसी भी आईडी प्रूफ की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. मुख्य वक्ता फादर सोनेलाल ने कहा कि स्कूल शिक्षा के साथ सामाजिक शिक्षा पर बल दिया, जिससे उत्कृष्ट कार्य करने में सक्षम होंगे. ये विकास भारत की नींव होंगे. भीमपुरा के बच्चों ने जागृति गीत प्रस्तुति किया, वही रतसड़ के किशोरियों ने मटका नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गीत के साथ किया गया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.