गाजीपुर में ढोल नगाड़े संग गूंज रहे मोदी के जयकारे

गाजीपुर। सचमुच आज सोमवार का दिन भाजपाइयों का है. गाजीपुर जनपद के आरटीआई मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल की ओर उन्हीं का रेला गुजर रहा है. उनका उत्साह, खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. सभी ढोल, नगाड़े बजाते चल रहे हैं. लोग मोदी के नारे लगाते हुये चल रहे हैं.

कार्यक्रम स्थल के मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद हरिनारायण राजभर, एमएलसी केदारनाथ सिंह तथा विशाल सिंह चंचल के अलावा महिला मोर्चा की प्रेदश अध्यक्ष स्वाति सिंह पहुंच चुकी हैं. मेजबान की भूमिका में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा हैं. वह बार-बार व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. इसी बीच सुरक्षा के लिहाज से वायु सेना के चार विमान कार्यक्रम स्थल के ऊपर से गुजरे हैं. सिटी रेलवे स्टेशन के अलावा बने पार्किंग स्थलों पर वाहनों से भाजपा समर्थक उतर कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ रहे हैं. घोषित कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर सुबह 11.38 बजे हेलीकाप्टर से उतरेंगे.

gzp_modi_3

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

आज का दिन गाजीपुर के लिए है बहुत खास. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आरटीआई मैदान गाजीपुर में आयोजित समारोह में मऊ-ताड़ीघाट नई लाईन के मध्य गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल का शिलान्‍यास, गाजीपुर सिटी-बलिया रेल खण्ड के दोहरीकरण का शिलान्यास, गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट ’शब्द भेदी’ एक्सप्रेस का शुभारम्भ तथा गाजीपुर घाट स्टेशन पर नवनिर्मित पेरिशेबल कार्गोें केन्द्र का लोकार्पण करेंगे.

राज्यपाल, उत्तर प्रदेश राम नाईक, रेल मंत्री, भारत सरकार सुरेश प्रभु, रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार मनोज सिन्हा, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, स्वास्थ्य एवं परिवार राज्य मंत्री, भारत सरकार अनुप्रिया पटेल, पंचायती राज मंत्री, उत्तर प्रदेश राम गोविन्द चौधरी, सांसद एवं अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य  सांसद भरत सिंह, सांसद हरिनारायन राजभर एवं सम्मानित जनप्रतिनिधिगण की गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न होगा. इस अवसर पर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे राजीव मिश्र, वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारी तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहेंगे.

Click Here To Open/Close