धनि ए विधाता, धनि बा लेखनी, धनि बा रचना तोहार

रेवती (बलिया)। बुधवार के दिन गोपाल जी स्नाकोत्तर महाविद्यालय रेवती में आयोजित 13 वां वार्षिकोत्सव छात्र, छात्राओं के नाम रहा.
कार्यक्रम की शुरुआत जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रो. योगेन्द्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मुख्य अतिथि सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. हमारा कार्य इनको सही दिशा देना है. रोशनी, श्वेता, सपना व पीयूष की टीम ने कव्वाली -दौलत है बड़ी चीज सबको बता देंगे, भावनाथ ने सरस्वती वन्दना “आये हैं तेरे दर पे’, निशा व पुष्पा अपने सहेलियो के साथ स्वागत गीत “समर्पित है तेरे स्वागत में श्रद्धा सुमन’ इसके बाद बीएड की छात्रा मोनिका सिंह ने भोजपुरी रचना ” धनि ए विधाता, धनि बा लेखनी, धनि बा रचना तोहार.’ अर्चना शर्मा ने ‘तुम कितनी अच्छी है, तुम कितनी भोली है मां, सुना कर मां-बेेटे का भावनात्मक स्नेह प्रस्तुत किया. जबकि ज्योति पांडेय ने हास्य वन्दना “हे प्रभु आन्नदाता यह उपकार कीजिए, मैं केवल जीती रहूं और सबको मार दिजिए. बीए के छात्र व्यंग्य के रूप में प्रस्तुति – पढला से हमारा ना फायदा बुझाता, रिश्वत के बिना ना नौकरी भेटाला खूब सराहा गया.खुशबू व अनुष्का ने मनमोहक गणेश वन्दना प्रस्तुत कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम से पूर्व कुलपति का प्रबंधक अशोक श्रीवास्तव, प्रचार्या डॉ.साधना श्रीवास्तव के अलावे ग्रापए के तहसील अध्यक्ष सिन्धु तिवारी, राकेश कुमार, डॉ. उमाशंकर मिश्र, अजीत श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, आभा श्रीवास्तव, डॉ.काशीनाथ सिंह, दीपक सिंह व अमित श्रीवास्तव ने अंगवस्त्रम, बुके व माला से स्वागत किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि लल्लन सिंह, धर्मात्मा सिंह रहे. समारोह की अध्यक्षता शिक्षक नेता ब्रम्हेश्वरनाथ पांडेय तथा संचालन बीएड विभाग के प्रचार्य डॉ.उमा शंकर मिश्र ने किया.

Click Here To Open/Close