बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। सावन के पहले दिन बुधवार को मंदिरों में शिवभक्तों का रेला उमड़ा. श्रद्धालुओं ने भोले भंडारी का गंगाजल से अभिषेक किया. अपनी बारी का घंटों इंतजार किये श्रद्धालु. सुबह से ही शिव भक्त अपनी पारी के इंतजार में मंदिरों के बाहर घंटों खड़े रहे.
तड़के लोग गंगा नहाकर सीधे पहुंचे बालेश्वर दरबार
शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था कर रखी थी. पुरुष एवं महिलाओं के प्रवेश के लिए अलग अलग लाइन लगाई गई थी. तड़के गंगा स्नान के बाद सीधे लोग नगर में स्थित बालेश्वर मंदिर पर पहुंचे और लाइन में पूजन सामग्री लेकर खड़े हुए. ऐसी मान्यता है बालेश्वर मंदिर में पूरे सावन जलाभिषेक करने से हर मनोकामना पूरी होती है.
देहात में पूजा-अर्चना की विशेष तैयारियां की गईं
देहात के शिवालयों में भी आस्था की भीड़ उमड़ी. मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सभी शिव मंदिरों को आकर्षक रूप दिया गया था. भीड़-भाड़ व जाम के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम रखे गए थे. शिव मंदिरों समेत नगर के अन्य सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना की विशेष तैयारियां की गई थी. बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.