नगरा,बलिया. नगरा थाना क्षेत्र में एक गांव की 6वीं कक्षा की छात्रा के गायब होने के एक पखवाड़े बाद भी पुलिस द्वारा कोई एक्शन नहीं लेने से निराश छात्रा के पिता ने शुक्रवार को डीआईजी आजमगढ़ तथा पुलिस अधीक्षक बलिया को पत्र भेजकर पुत्री का पता लगाने की गुहार लगाई. पीड़ित ने पत्र में बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए किसी अनहोनी घटना का अंदेशा जताया है .
पीड़ित पिता ने अफसरों को भेजे गए पत्र में लिखा है कि उसकी पुत्री की उम्र 14 वर्ष है तथा वह गांव के ही विद्यालय में कक्षा 6 वीं छात्रा है. पुत्री 17 जून 2021 को घर से 11 बजे दिन में निकली तथा शाम तक घर नहीं लौटी तो पीड़ित का पुत्र आसपास व गांव में पुत्री का पता लगाया किंतु पता नहीं चला. घटना के दिन वह बाहर गया था तो उसने अपने पुत्र को डॉयल 112 पर सूचना देने को कहा. पुत्र के सूचना पर डॉयल 112 की पुलिस मौके पर गयी और थाने पर दरखास्त देने के लिए कहा. पुत्र ने उसी रात 9 बजे थाने पर जाकर तहरीर दिया लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई.
पीड़ित पिता भी पुत्री का पता लगाने के लिए थानाध्यक्ष से मिला लेकिन कोरा आश्वासन ही मिला. पीड़ित ने पुत्री के बहला फुसलाकर अपहरण कर लेने और किसी अनहोनी की आशंका जताई है. पत्र में आरोप लगाया है कि गांव की ही एक महिला धमकी दे रही है कि मेरे लड़के के खिलाफ यदि शिकायत करोगे तो घर में घुसकर हाथ-पैर तोड़ दिया जाएगा. पीड़ित ने आला अफसरों से मुकदमा पंजीकृत कर पुत्री का पता लगवाने की गुहार लगाई है.
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)