बैरिया : बीआरसी बैरिया में तीन दिवसीय जीवन कौशल विकास एवं मीना मंच प्रशिक्षण गुरुवार से प्रारम्भ हुआ. शिविर में परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा विद्यालय से एक-एक शिक्षक/शिक्षिका शामिल हुए.
कार्यक्रम का शुभारंभ मीरा सिंह द्वारा सरस्वती मां के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. संचालन एसआरपी भरत प्रसाद गुप्त ने किया.
शिविर में प्रशिक्षक प्रवीण ओझा, विनोद मौर्य और नीतू तिवारी ने किशोरियों के जीवन कौशल विकास, महिला समृद्धि और बालिकाओं के साथ होने वाली घटनाओं के प्रति जागरूक किया.
पहले दिन 131 शिक्षक /शिक्षिका उपस्थित रहे.