जलजमाव से बलिया नगरपालिका की खुली कलई, पूर्वांचल के कई जिलों भारी बारिश

बलिया में थानों व पुलिस चौकियों के अलावा कई मुहल्लों में लोगों के बेडरूम व रसोईघर तक में पानी भर गया. डीएम व एसपी कार्यालय लबालब हो गए. करीब-करीब सभी सड़कों पर जलजमाव का ऐसा नजारा था कि पूरा शहर पानी पर तैरता नजर आया.

जाति के आधार पर नहीं होगी थानों में तैनाती – एसपी

नवागत एसपी वैभव कृष्ण मूल रूप से बागपत जिले के रहने वाले हैं। उन्होने बीटेक की डिग्री रूड़की से ली है साथ ही आईआरएस कैडर में भी इन्होने सफलता प्राप्त की। बी-टेक  करने के बाद प्राईवेट जाब भी किया। 2009 में आईपीएस चुने गये तथा 2010 में उन्हें यूपी कैडर मिला।