चार दिन से महिलाएं शराब के दुकान के खिलाफ आन्दोलित, नहीं हो रही सुनवाई

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच सौंपेंगे पत्रक

सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवपुर पिपरौली में देशी शराब दुकान खोलने के विरोध में मोर्चा संभाल रहीं महिलाएं गुरुवार को भी चौकन्ना रहीं. घर गृहस्थी का काम निपटाने के बाद उक्त स्थान पर सैकड़ों महिलाओं का जमावड़ा लगा रहा. गांव के अंदर आने जाने वाली गाड़ियों व लोगों पर महिलाओं की पैनी नजर लगी रही.

महिलाओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलकर पत्रक सौंपने का निर्णय लिया. कहा कि हम अत्याचार नहीं सहन करें. गरीबों की बस्ती में शराब की दुकानें खोलकर परिवार को बर्बाद किया जा रहा है. ताकि इनके बच्चे किसी भी सूरत में पढ़ लिख कर आगे न बढ़ सके. इस मौके पर धान मुनि, सविता चौहान, रीता देवी, रामावती, लक्ष्मी, जानकी देवी, सुमारी देवी, धनवती देवी, शकुंतला देवी, गिरिजा देवी, बुचिया देवी, धनरजिया देवी, कौशल्या देवी, प्रभावती देवी, हरेन्द्र सिंह, छोटेलाल, राजकुमार, प्रतिभा देवी, मुन्नी देवी, शोभा, कलावती, रमिता, देवंती देवी, सुरमिला, अनिता, सोनिया, मंजू आदि मौजूद रहीं.