विभोर होकर अभिभावक देखते रहे बच्चों की प्रस्तुतियां

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

जेएस मेमोरियल स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘गूंज’

रेवती(बलिया)। क्षेत्र के कुआं पीपर स्थित जेएस मेमोरियल स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘गूंज’ 2018-19 शुक्रवार के दिन विभिन्न कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसपा के प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन के पश्चात फीता काटकर किया. सरस्वती वंदना के पश्चात स्वागत गीत परिधि तथा सखियों द्वारा प्रस्तुत किया. शिक्षक बनाम छात्र-छात्राएं के प्रहसन को दर्शकों द्वारा जमकर सराहा गया. भगवान श्री कृष्ण पर आधारित गीत पर रीमा व सखियों द्वारा राधा कृष्ण तथा गोपियों की आकर्षक प्रस्तुति की गई. यूपी के स्मार्टी ब्वॉय का इंटरव्यू प्रहसन में अमन,अभिषेक द्वारा प्रस्तुत किया गया. जयकारा शेरावाली मां पर सानिया, श्रृंखला आदि की प्रस्तुति को देख उपस्थित जन झूम उठे. नारी सशक्तिकरण पर प्रियांशु, अंजलि आदि ने लघु नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को नारी के सशक्तिकरण के प्रति संदेश दिया. वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं ने 52 छोटे बड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए. जिन्हें देख उपस्थित लोग तालियां बजाने पर मजबूर हुए. अंत में वर्ष के श्रेष्ठ सदन के रूप में गांधी सदन के इंचार्ज अमित एवं संध्या मिश्रा को दिया गया. स्टूडेंट ऑफ द ईयर श्याम बंधु यादव को चुना गया. संचालन अमित मिश्र, अंकित चौबे, श्रृंखला मिश्र एवं सब्या सिंह ने किया. प्रबन्धक अवधेश सिंह, प्रतीक कुमार गुप्ता, गिरीश मिश्र, अनु मिस, राजकुमार सिंह, अर्चना मैम, अभिषेक सर, खुश्बू, दीक्षा, माही, पिण्टू, प्रदीप, अमित, अनामिका, नीतू, बब्बन, जितेन्द्र, सुधा आदि मौजूद रहे. प्रधानाचार्य सोनू सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया.