डा अनु सपन की पुस्तक ” आ, मन ! तुझसे बात करूँ” एवं  ब्रजबिहारी चौबे की पुस्तक ” भागवतरसार” का विमोचन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सहतवार(बलिया)। कृष्णा देवी पब्लिक स्कूल सहतवार, बलिया में “छात्र- छात्राओं का प्रतिभा सम्मान” एवं उनमें काव्यगत चेतना के प्रस्फुटन हेतु ” अखिल भारतीय कवि सम्मेलन” का आयोजन किया. इस समारोह के मुख्य अतिथि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेन्द्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा के पूर्व प्राचार्य डा. गणेश कुमार पाठक रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक बलिया के क्षेत्रीय प्रबंधक रमन कुमार श्रीवास्तव ने किया. जबकि कार्यक्रम के संचालन का दायित्व गाजीपुर से पधारे प्रसिध्द कवि डा. हरीश जी ने किया.

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर एवं माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्जन कर किया गया. तत्पश्चात विद्यालय के प्रबन्धक एवं प्राचार्य द्वारा क्रमशः मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया.
सम्मान समारोह के पश्चात देश की प्रसिध्द कवियत्री डा. अनु सपन जी की पुस्तक ” आ, मन ! तुझसे बात करूँ” एवं ब्रजबिहारी चौबे जी की पुस्तक ” भागवतरसार” का विमोचन कुलपति प्रो. योगेन्द्र सिंह एवं अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया. इसके बाद कुलपति प्रो योगेन्द्र सिंह द्वारा समारोह को संबोधित किया. उनके सार्थक एवं सारगर्भित संबोधन की सर्वत्र प्रशंसा एवं सराहना होती रही
कार्यक्रम के दूसरे दौर में विद्यालय के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रमन कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि डा गणेश कुमार पाठक के द्वारा किया गया.
प्रतिभा सम्मान में प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को प्रमाण- पत्र सहित नगद धनराशि एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के तीसरे दौर में कवि सम्मेलन की शुरूआत हुई, जिसमें सहारनपुर से डा राजेन्द्र राजन, भोपाल से श्रीमती अनु सपन, कानपुर से हेमन्त पाण्डेय, इटावा से गोरव चौहान एवं गाजीपुर से पधारे डा हरीश जी ने समारोह को अपने- अपने काव्यपाठ एवं गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया.
समारोह के अंत में विद्यालय प्रबन्धक अनिल कुमार पाण्डेय एवं उनके बड़े भ्राता भारतीय स्टेट बैंक रसड़़ा के प्रबन्धक लल्लन पाण्डेय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया.