रन फार यूनिटी आफ नेशन को हरी झण्डी दिखाएंगे पुलिस कप्तान

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

प्रथम विजेता को इक्कीस, दूसरे को पन्द्रह हजार का पुरस्कार देंगे जिलाधिकारी

बलिया। 1857 की क्रांति के अग्रदूत व भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद मंगल पाण्डेय की 188वीं जयंती पर रन फार यूनिटी आफ नेशन का आयोजन होगा. शहीद के सम्मान में 30 जनवरी को शेखर सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति के तत्वावधान में सप्तम राज्य स्तरीय शहीद मंगल पाण्डेय हाफ मैराथन-2019 का आयोजन होगा. इस संदर्भ में वीर लोरिक स्टेडियम में आयोजक सुधांशुशेखर त्रिपाठी एवं मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव सचिव एथलेटिक्स एसोसिएशन ने जिला क्रीड़ा अधिकारी की अध्यक्षता में आफिशियल टेक्निकल टीम की बैठक हुई. हाफ मैराथन को सफल बनाने को अंतिम रूप दिया गया. एथलेटिक्स कोच गोविंद जी गुप्ता ने सभी आफिशियल को अपने कार्य को जिम्मेदारी व ईमानदारी पूर्वक सम्पन्न करने हेतु आग्रह किया.
श्री त्रिपाठी ने बताया कि 29 जनवरी को मिनी मैराथन व हाफ मैराथन दोनों का पंजीकरण सतीश चंद्र कालेज के परिसर में होगा. साथ ही कालेज के हाल में ही ठहरने व भोजन की व्यवस्था भी किया गया है. हाफ मैराथन का प्रारम्भ प्रातः 7ः30 बजे से देवेन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा मंगल पाण्डेय की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात शुरू किया जायेगा. समापन व पुरस्कार वितरण जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत द्वारा किया जायेगा.
श्री त्रिपाठी ने जनपद के सम्मानित नागरिकों से अपील किया कि आप सभी लोग स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद मंगल पाण्डेय से प्रेरणा लेकर राष्ट्रवाद का संवर्धन करें. उक्त अवसर पर अजीत सिंह, धीरेन्द्र शुक्ला, मो. खुर्शीद, रविकांत उपाध्याय, राजाराज उपाध्याय, कुंदन गुप्ता, सुनील यादव, दीपक सिंह, अंकित सिंह, सुनील कुमार, प्रभात राय, राकेश वर्मा, ओंकार वर्मा, अभिषेक राय, संदीप उपाध्याय, मयंक शेखर आदि उपस्थित रहे.