निरीक्षण में गोदाम मिला बन्द, पीसीएफ प्रबन्धक को चेतावनी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सोसायटी पर यूरिया की किसानों की मांग पर डीएम गंभीर, दिए है निर्देश

बलिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार सदर गुलाब चंद्रा ने पीसीएफ के गोदाम भगवानपुर पर औचक छापेमारी की. इस दौरान गोदाम बंद मिला. तहसीलदार ने पीसीएफ के जिला प्रबंधक अरुण कुमार से बात की तो बताया गया कि वहां तैनात कर्मचारी कहीं बाहर है. तहसीलदार ने जिलाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी दशा में गोदाम बंद नहीं होना चाहिए. गोदाम प्रतिदिन खुले और जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन हो. बताया कि सोसायटी के माध्यम से ही किसानों को यूरिया देने पर जोर है. इसमें पीसीएफ या सहकारी समिति, दोनों में किसी के स्तर से भी लापरवाही मिली तो जिलाधिकारी के स्तर से बड़ी कार्रवाई होगी. यह भी बता दें कि किसानों द्वारा यूरिया की मांग और डीएम गंभीर है और इसे सुनिश्चित कराने के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं. छापेमारी के दौरान नायाब तहसीलदार जया सिंह, लेखपाल शैलेन्द्र सिंह समेत आधा दर्जन अमीन व राजस्व कर्मी साथ थे.
पीसीएफ गोदाम से ही सभी 48 समितियों पर होगी यूरिया की सप्लाई

जिले की कुल 48 सहकारी समितियों पर यूरिया की सप्लाई पीसीएफ के सदर क्षेत्र के गोदाम भगवानपुर, शंकरपुर व सिंहाचवर और रसड़ा क्षेत्र के सरदासपुर गोदाम से ही किया जाना है. इसमें हीलाहवाली की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने सदर तहसीलदार और रसड़ा के तहसीलदार को नामित किया है. जो इन गोदामों पर निरीक्षण कर सहकारी समिति को उर्वरक सप्लाई पर नजर रखेंगे. साथ ही जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त सहकारी समिति को निर्देश दिया है कि प्रतिदिन समितियों पर हुई सप्लाई और वितरण का पूरा विवरण देते रहेंगे. हालांकि सहायक आयुक्त की ओर से कोई विवरण नहीं देने पर तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने आपत्ति जताई है.