वार्ड प्रतिस्पर्धा रैली निकाल स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिटी मजिस्ट्रेट डॉ विश्राम ने रैली का किया शुभारंभ

बलिया। नगरपालिका की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मंगलवार को वार्ड प्रतिस्पर्धा रैली निकाली गई. स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई. मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट डॉ विश्राम में रैली का शुभारंभ किया. यह रैली विजय सिनेमा रोड, चौक, स्टेशन होते हुए मालगोदाम से आकर भृगुआश्रम के पास समाप्त हो गई. विभिन्न स्लोगन के साथ प्रतिभाग के सैकड़ों लोगों ने आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. खासकर स्कूली बच्चे, अध्यापक, अभिभावक व नगर पालिका कर्मियों ने प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया. रैली के माध्यम से लोगों ने यह संदेश दिया कि पॉलीथिन का प्रयोग कतई ना करें. पॉलिथीन से हमारा पर्यावरण सबसे ज्यादा दूषित हो रहा है. अपने शहर को स्वच्छ बना कर पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग प्रदान करें. लोगों को खुले में शौच नहीं करने का भी संदेश इस रैली के माध्यम से दिया गया. घर का कूड़ा या किसी भी प्रकार के कूड़े को कूड़ेदान में ही डालने की अपील की गई. अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि वर्ल्ड प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पाने वाले वार्ड 11 लाख, द्वितीय स्थान पाने वाले वार्ड को 7 लाख एवं तृतीय स्थान पाने वाले वार्ड को तीन लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप दिया जाना है। इसका चयन राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा होगा.