सड़क निर्माण को लेकर मारपीट, प्रधान प्रतिनिधि सहित 10 घायल, चार गम्भीर

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के अमहर पट्टी दक्षिण में मंगलवार को सड़क निर्माण को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़े गये. जमकर चले लाठी डण्डे के संघर्ष में प्रधान प्रतिनिधि समेत 10 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां इलाज के दौरान चार लोगों की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. दोनो पक्षों की तहरीर पर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है. ग्राम सभा द्वारा बनायी जा रही सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षो में कहा सुनी होने लगी. देखते ही देखते कहा सुनी मारपीट में तब्दील हो गयी. जमकर चले लाठी डण्डे की संघर्ष में कई लोगो की सिर फट गये. जिसमें एक पक्ष से आलोक सिंह 26 वर्ष, चंदन सिंह 30 वर्ष, अरुण सिंह 25 वर्ष, शिवनाथ सिंह 55 वर्ष, पार्वती देवी 46 वर्ष पत्नी शिवनाथ सिंह घायल हो गए. दूसरे पक्ष से प्रधान प्रतिनिधि मुरारी तिवारी 42 वर्ष, कुंज बिहारी सिंह 44 वर्ष, रीमा देवी 30 वर्ष पुत्री अंजनी सिंह, सर्वजीत तिवारी 30 वर्ष, मनीष कुमार सिंह 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया. इलाज के दौरान एक ही पक्ष के चार लोगों शिवनाथ सिंह आलोक सिंह चंदन सिंह अरुण सिंह की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.