एडीओ पंचायत से ब्लॉक व सचिव से गांव का छीना चार्ज

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

स्वच्छ भारत मिशन के खराब प्रगति पर कार्रवाई का दौर शुरू

बलिया। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लापरवाही से बाज नहीं आने वाले बैरिया के एडीओ पंचायत, एक सचिव पर कार्रवाई हुई है. एडीओ पंचायत अरविंद कुमार को जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया, तो वहीं सचिव दिग्विजय सिंह से उनकी सभी ग्राम पंचायतों का चार्ज छीन लिया गया.

उल्लेखनीय है कि मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह कई दिनों से स्वच्छ भारत मिशन की ब्लॉकवार समीक्षा कर रहे हैं. इसी क्रम में 23 अक्टूबर को बैरिया ब्लॉक की प्रगति की समीक्षा हुई थी. साथ ही कुछ स्थलीय निरीक्षण भी किया गया था. इसमें बेहद खराब स्थिति मिली थी. तभी से यह कयास लगाया जा रहा था कि जल्द ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी.

आखिरकार गुरुवार को बैरिया के एडीओ पंचायत को वहां से हटाकर जिला मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया. साथ ही सचिव दिग्विजय सिंह को ग्राम पंचायतों के चार्ज से विहीन कर दिया गया. इस कार्रवाई से अन्य सचिवों में हड़कंप मचा हुआ है. चर्चा है कि अब खराब प्रगति पर चेतावनी नहीं, बल्कि कार्रवाई का दौर शुरू हो चुका है.