एक पखवारा से हाइवे पर लटक रहा है ट्रांसफार्मर, विद्युत विभाग उदासीन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रामगढ़(बलिया)। विद्युत उपकेंद्र रेवती अंतर्गत मझौवां काली मंदिर के समीप एनएच 31 पर लगा ट्रांसफार्मर कभी भी धराशाही हो सकता है. एक पखवारा पहले किसी वाहन ने ग्यारह हजार विद्युत खम्भे/पोल में टक्कर मार दीं थी. जिससे ट्रांसफार्मर रखा पोल टूट कर लटक गया है. जो कभी भी हलके आंधी अथवा तेज हवा के झोंको से एनएच-31 सड़क पर गिर सकता है. इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार विद्युत उपकेंद्र रेवती के सहायक अभियंता से लेकर उच्च अधिकारियों से की. बावजूद आज तक किसी ने टूटे पोल को बदलवाना मुनासिब नहीं समझा. सबसे बड़ी बात यह है कि यह विद्युत पोल राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के समीप लगा हुआ है. जहां से रोज सैकड़ों वाहन व पैदल जाने वाले राहगीर गुजरते हैं. लेकिन विद्युत विभाग इतना लापरवाह बना हुआ है. क्षेत्र के दिनेश्वर सिंह, कमलेश सिंह, अमित सिंह “भीम”, भीम गोंड़, सुमित सिंह, आदर्श सिंह, चुनमुन सिंह, अनिल सिंह, आकाश सिंह हरेश सिंह, सन्नी सिंह, सनिष आदि लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए टूटे पोल को जल्द से जल्द बदलवाने की मांग की है. इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र रेवती के जेई आंनद कुमार ने बताया कि पोल टूटने की सूचना मिली है, जल्द ही बदलवाया जाएगा.