जिलाधिकारी ने जाना कटान पीड़ितों का हाल, दिए जरूरी निर्देश

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

गंगापुर, रामगढ़, चौबेछपरा व अठगावां का लिया जायजा

रामगढ (बलिया)। बाढ़ व कटान पर डीएम भवानी सिंह खगारौत पैनी नजर बनाए हुए है. कहीं स्थलीय निरीक्षण कर तो कहीं फोन से हालात पर नजर रखें हैं. सोमवार को उन्होंने बाढ़ विभाग के अधिकारियों के साथ गंगा नदी के कटानप्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. रिमझिम बारिश में फिसलन भरे रास्ते पर जाकर उन्होंने कटानपीड़ितों का दर्द सुना. ग्रामीणों ने बचे हुए आशियानों को नदी के कटान से बचाने की गुहार लगाई. डीएम ने मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता, बाढ़ खंड को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.
कटान क्षेत्रों के निरीक्षण को निकले जिलाधिकारी सबसे पहले एनएच-31 के हुकुमछपरा पहुंचे. वहां नदी से एनएच की दूरी 20 मीटर से भी कम रह गयी है. कटान से बचाव कार्य को उन्होंने नजदीक से देखा. इसके बाद सोनार टोला रामगढ़ के पास बहादुर बाबा के स्थान के पास हो रहे कटान का निरीक्षण किया. हालांकि वहां कटानरोधी कार्य होने के बाद कटान रुकी हुई है. यहां चार कटर मे से तीन का निर्माण पूरा हो गया है. निरीक्षण के दौरान चौबेछपरा के ग्रामीणों ने डीएम से गांव के शेष बचे घरों को नदी की कटान से बचाने की गुहार लगाई. डीएम ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि हर हाल में आबादी को कटान से बचाने का प्रयास होगा.

http://https://youtu.be/sA6ixCzt-Vo

निर्माणाधीन स्पर पर नजर बनाए रखें

जिलाधिकारी ने बीएसटी बंधे को बचाने के लिए बने स्पर का निरीक्षण किया. एक जगह मिट्टी धंस जाने पर कहा कि जल्द इसको भरवा लिया जाए. स्पर में नीचे से पानी न रिसने पाए. इसलिए ध्यान रहे कि स्पर में कहीं सुराख या पत्थरों के बीच जगह न बचे. समस्या छोटी हो तभी उसका निदान कर लिया जाए ताकि गंभीर स्थिति पैदा ही ना हो.

http://https://youtu.be/wiZgHBPffGE

कटानरोधी कार्यस्थल पर नहीं रुके नाव

गांव के लोगों ने जिलाधिकारी से बताया कि इब्राहिमाबाद में एक स्थान पर नाम से बालू गिराया जा रहा है, जिससे वहां हुए कटानरोधी कार्य पर असर पड़ रहा है. इस पर रोक नहीं लगी तो आबादी खतरे में पड़ जाएगी. जिलाधिकारी ने तहसीलदार व क्षेत्र के दरोगा को तत्काल इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया. कहां की जहां कटान लोधी कार्य हुआ है वहां से नाव का संचालन न हो. नहीं मानने की दशा में सख्ती से निपटने को कहा.

इस दौरान तहसीलदार बैरिया गुलाब चंद्रा, सहायक अभियंता बाढ़ खंड सीएम साही, अवर अभियंता मुन्ना यादव आदि थे.