सीट वृद्धि को लेकर दुबहड़ के छात्र नेताओं ने शुरू किया आमरण अनशन

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दुबहड़(बलिया)। कमला देवी बाजोरिया डिग्री कालेज दुबहड़ के छात्र नेताओं ने महाविद्यालय में 33 प्रतिशत नामांकन में सीट वृद्धि की मांग को लेकर महाविद्यालय के सामने सड़क के किनारे एक वृक्ष के नीचे आमरण अनशन शुरू कर दिया. अनशन करने वालों में मुख्य रुप से पूर्व अध्यक्ष चंदन यादव, दीपक यादव, दुर्गेश एवं विश्वकर्मा साहनी शामिल है. इस संबंध में जानकारी देते हुए छात्र नेताओं ने बताया कि महाविद्यालय में नामांकन के लिए अभी बहुत बच्चे मारे मारे फिर रहे हैं. अगर समय रहते सीट बृद्धि करके उनका नामांकन नहीं किया गया तो इनका भविष्य खराब हो जाएगा. बताया कि महाविद्यालय के 12 बीघे का फील्ड विद्यालय प्रशासन द्वारा खेती करने के लिए दिया गया है. जिसमें बच्चे खेलते और दौड़ने का अभ्यास करते थे. उसे मैदान ही रहने दिया जाए, साथ ही विद्यालय में पत्रिका के प्रकाशन का शुल्क लिया जाता है और किसी भी वर्ष पत्रिका का प्रकाशन नहीं किया जाता है. विद्यालय में कंप्यूटर आदि की समुचित व्यवस्था भी नहीं हुई है. इसके पूर्व छात्र नेताओं ने विद्यालय परिसर के अंदर ही आमरण अनशन शुरू करने के लिए सुबह महाविद्यालय खुलते ही पहुंच गए. लेकिन प्रचार्य ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बगैर परमिशन के आमरण अनशन की इजाजत नहीं दी. इस पर छात्र नेताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उनको आमरण अनशन करने से संबंधित सूचना देकर पुनः दो बजे से महाविद्यालय के सामने आकर आमरण अनशन शुरु कर दिया. उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तो हमारा आमरण अनशन ऐसे ही चलता रहेगा. इस मौके पर मुख्य रुप से अंकित सिंह, आकाश दुबे, पंकज राय, सोनू सिंह, अभिषेक गुप्ता, धीरज राय आदि लोग रहे.