घाघरा के छाड़न में स्नान करने गई मौसी संग किशोरी डूबी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मांगलिक कार्यक्रम में जुटे थे लोग, गांव की महिलाओं संग निकली थी नहाने

मांगलिक कार्यक्रम वाले घर में शोक का वातावरण

रेवती(बलिया)। मांगलिक कार्यक्रम में जुटी महिलाओं संग घाघरा के छाड़न में स्नान करने गई मौसी के साथ किशोरी डूबी. घटना सोमवार की सुबह रेवती थानान्तर्गत अधिसिझुआ के निकट घाघरा नदी के छाड़न की है. नहाने गई संदीपा कुमारी (14) पुत्री भीम बिन्द व उसकी मौसी लालती देवी (30) पत्नी राजा बिन्द की डूबने से मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची रेवती पुलिस व कानूनगो ने घाघरा से निकाले गए दोनो शव का पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. इस घटना से शादी के हंसी खुशी का माहौल गमगीन हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार अधिसिझुआ गांव में जगदीश बिन्द के भाई गजेन्द्र बिन्द का तिलक 19 जून को था. बारात 27 जून को सुनिश्चित है. रिस्तेदार जमे हुए है. उसी में अपने जीजा के भाई की शादी में आई राजपुर पोखरा (बांसडीह) निवासिनी लालती देवी पत्नी राजा बिन्द व अधिसिझुआ निवासी भीम बिन्द की पुत्री संदीपा सुबह 9 बजे के लगभग घर व आसपास की महिलाओं के साथ घाघरा के छाड़न मे नहाने गई थी.

नहाते समय संदीपा गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. उसे बचाने के लिए उसकी मौसी लालती देवी लपकी. वह भी गहरे पानी मे चली गई. दोनो डूबने लगी. घाट पर की महिलाओं ने शोर मचाया. जब तक लोग पहुंचते दोनो डूब गई. जुटे लोग जाल फेंक कर दोनो के शव को बाहर निकाला. सूचना पर पहुग चौकी इंचार्ज गोपालनगर सदानंद यादव व कानूनगो सियाराम यादव पंचनामा कर शव को जिला मुख्यालय भेज दिया. उधर शादी वाले घर में कुहराम मचा हुआ है.