शराब मुक्त यूपी के लिए संघर्ष का ऐलान

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जनसभा में की घोषणा

बलिया। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को बलिया की बागी धरती से शराब मुक्त यूपी के लिए जंग का ऐलान किया. टाउन महाविद्यालय में रविवार को आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाज के लिए शराब कैंसर से भी भयानक है. महिलाएं अपने पति, मां-बाप व अपने पुत्र को असमय खोने के लिए विवश है. इस सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए पार्टी ने संकल्प लिया है. जनसभा में जंग का ऐलान करते हुए उन्होंने इस कार्य में आम आदमी से भी सहयोग की अपील की।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनीषा सिंह ने कहा कि महिलाओं को सामाजिक न्याय, सम्मान एवं समस्याओं से निजात पाने का पूरा हक है. शराब बंदी के लिए सभी महिलाओं को आगे आना होगा. विशिष्ठ अतिथि फूलमती राजभर ने कहा कि प्रदेश में शराब बंदी तथा पूर्वांचल राज्य का गठन, वंचितों को लाभ देने की मांग की. मानती राजभर ने कहा कि मिशन का कामयाब बनाने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ लगना होगा. जनसभा को राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर, महासचिव अरूण राजभर, महेन्द्र राजभर, राजमुनी, राजकुमारी, ममता, राधिका, शशिकला, मीरा राजभर, प्रीति सिंह, अनिता सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया. जनसभा की अध्यक्षता ममता राजभर तथा संचालन गीता राजभर ने किया.