मुनेश्वर हत्याकांड: सांसद, विधायक ने बंधाया परिजनों को ढाढस

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सांसद ने पुलिस अधीक्षक से बात कर शीघ्र हत्यारों को गिरफ्तार करने को कहा

दूसरे दिन भी नहीं हो सका घटना का पर्दाफाश

बड़े भाई धनन्जय सिंह ने हत्यारों कि गिरफ्तारी होने तक के लिए किया अन्न का त्याग

बैरिया(बलिया)। नगर पंचायत के पश्चिम टोला निवासी मनेश्वर सिंह ऊर्फ छोटे सिंह के हत्या के दूसरे दिन उनके परिजनों से मिलने बलिया सांसद भरत सिंह व विधायक सुरेन्द्र सिंह उनके घर पहुंचे. सांसद व विधायक से मृतक के बड़े भाई धनन्जय सिंह ने कहा कि हत्यारों को गरफ्तारी तक मैं अन्न त्याग कर दिया हुं. कहा कि अगर तीन दिनों तक गिरफ्तारी नही हुई तो हम अन्न के साथ जल भी त्याग कर देंगे. सांसद भरत सिंह ने परिजनों को आश्वस्त किया कि हर हाल में अपराधी बख्से नहीं जाएंगे. मोदी व योगी की सरकार में बड़ा से बड़ा अपराधी चाहे जितना भी शातिर क्यो न हो उनका बचना नामुनकिन है. सांसद ने एसपी से बात किया और मामले की जल्द वर्क आउट करने की बात कही. उपस्थित समाजसेवियों व सम्भ्रांत लोगों ने कहा कि मनेश्वर सिंह मिलनसार व्यक्ति थे. दिन दहाड़े फोन पर बुलाकर हत्या करना अपराधियों के दुस्साहस को साफ स्पस्ट कर रहा है. ऐसे में ऐसी नृशंस हत्या करने वाले अपराधी जल्द जेल के शिकंजे में होना चाहिए. सम्भ्रांत लोगों के जेहन में यह प्रश्न कौंध रहा था कि बगीचे के रखवाला के भाई ने घटना के दिन यह कहा कि मनेश्वर को एनएच पर मोबाइल द्वारा किसी से वार्ता करते देखा था. जबकि बगीचे के रखवाला ने कहा कि साढ़े चार बजे उनका बाइक बगीचे के गेट पर खड़ा मैं देखा था, और पुलिस का कहना है कि कालडिटेल्स के अनुसार मृतक का मोबाइल डेढ़ बजे ही स्विच आफ हो गया था. ऐसे में जब डेढ़ बजे मोबाइल स्विच आफ हो गया था, तो बगीचे के रखवाला के भाई मृतक को तीन बजे वार्ता करते कैसे देखा. साथ ही बगीचे के रखवाला के बार-बार बयान बदलना भी संदेह खड़ा कर रहा है. उक्त मौके पर शक्ति सिंह, अमिताभ उपाध्याय,गोपाल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.