रेवती की माटी के लाल डा. शशिकान्त तिवारी होम्यो रत्न से सम्मानित

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रेवती(बलिया)। प्रसिद्ध होमियोपैथी संस्था “होमियो फ्रैंड्स” गोरखपुर द्वारा पड़रौना में रेवती निवासी प्रसिद्ध चिकित्सक डा.शशिकान्त तिवारी को होमियो रत्न से सम्मानित किया गया. डॉ तिवारी को होम्यो रत्न से पुलिस के अपर महानिदेशक दावा शेरपा ने सांसद राजेश पाण्डेय एवं जिलाधिकारी कुशीनगर की उपस्थिति में नवाजा. डा.तिवारी फादर मूलर होमियोपैथिक मेडिकल कालेज एन्ड हस्पीटल मंगलूरू के पूर्व प्रिंसिपल, विनिपेग, कनाडा के डीएन होम्योपैथिक मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर में डीन रहे हैं. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ होम्योपैथिक कोलकाता के निदेशक के पद पर कार्य किए. सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथिक भारत सरकार के मेंबर विशेषज्ञ हैं. इसके ही साथ कई होम्यो संस्थाओं से जुड़े होकर इस चिकित्सा पद्धति क्षेत्र में सराहनीय सेवाएं कर रहे हैं. डा. तिवारी होम्योपैथी से संबंधित कई किताबों की रचना कर चुके हैं. जो होम्योपैथिक के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ाई जाती हैं. डा. तिवारी राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर रोग एवं शिक्षा सम्बन्धी सौ शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके है.
डा.तिवारी के हेम्यो रत्न प्राप्त होने की सूचना जैसे ही परिजनों के मिली खुशी की लहर दौड़ गई. नगर के लोगों का कहना है कि रेवती के इस सपूत ने जो उपलब्धियां प्राप्त की है, हमें उन पर गर्व है.