शिवनटोला में सुनारों की दुकान पर हुई चोरी के खुलासा का दावा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

स्वाट बैरिया थानाध्यक्ष की संयुक्त टीम को मिली सफलता

दो शातिर चोर गिरफ्तार, असलहा, मोबाइल व सोने चांदी के आभूषण बरामद

बैरिया(बलिया)। स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से बीते 26 जनवरी को टोला शिवन राय में दो सुनारों के दुकानों में हुई चोरी का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों संग भारी मात्रा में चोरी गए सामान के बरामदगी का दावा किया गया है.
बैरिया थानाध्यक्ष गगनराज सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्वाट टीम के साथ हम इस मामले मे लगे थे. गुरूवार को मुखबीर की सूचना पर स्वाट टीम के साथ दयाछपरा के पास गंजहवा बाबा मन्दिर के पास आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए विष्णुदेव यादव पुत्र स्व गिरघारी यादव निवासी राजागांव खरौनी थाना बांसडीह व राहुल नट पुत्र राजू नट निवासी खरहाटार थाना गड़वार को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दो बारह बोर व एक 315 बोर कट्टा, पांच जिन्दा कारतूस व एक खोखा तथा 18 मोबाइल, तीन सोने की अंगूठी, दो जोड़ी टप्स, 1100 रूपए के सिक्के, 7540 ₹ नकद तथा अन्य आभूषण बरामद हुए.

बताया कि दोनों शातिर चोर हैं तथा इन पर बैरिया थाने के पांच मुकदमों है. गिरफ्तार करने वाली टीम मे थानाध्यक्ष गगन राज सिंह, स्वाट टीम प्रभारी विनीत राय, उपनिरीक्षक लाल बहादुर यादव, कांस्टेबल संजय यादव, अजय यादव, स्वाट टीम कांस्टेबल सहजाद जमा खान, आलोक सिंह, अतुल सिंह, अनूप सिंह रहे.