4.57 करोड़ की नौ परियोजनाओं का सांसद ने किया शुभारम्भ

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दो माह में पूरा हो जाएगा बलिया-वाराणसी के बीच विद्युतीकरण का कार्य: डीआरएम

बलिया।
सांसद भरत सिंह ने शनिवार को बलिया रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में बलिया स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया में विभिन्न विकास कार्यों व पैदल उपरिगामी पुल के निर्माण का शुभारंभ किया. जिसकी अनुमानित लागत 4.57 करोड़ है.
बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-1 के विस्तारीकरण का उदघाटन, भृगु वाटिका, वॉटर वेंडिंग मशीन, आरक्षित लाउंज एवं वाई-फाई सेवा का लोकार्पण किया गया. जिसकी अनुमानित लागत 2.22 करोड़ है. इसके पूर्व उन्होंने बलिया स्टेशन के पूर्वी छोर रेलवे क्रासिंग संख्या 31 स्पेशल के निकट वाशिंग पिट के निर्माण हेतु भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. वाशिंग पिट के निर्माण पूरा हो जाने पर यहां से अधिक संख्या में लम्बी दूरी की गाड़ियों का संचालन संभव हो जाएगा.


सांसद भरत सिंह ने क्षेत्रीय जनता को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन बलिया के लिए ऐतिहासिक है. आज जो शिलान्यास हुआ है. यह बलिया के लिए मील का पत्थर साबित होगा. वाशिंग पिट के निर्माण हो जाने से गाड़ियों का संचलन सुविधाजनक एवं प्रभावी ढंग से हो सके, इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर बलिया में बनाये जा रहे वॉशिंग पिट का काम एक वर्ष के अंदर ही पूरा किया जायेगा. इसके साथ ही बलिया स्टेशन पर अनेक उन्नत यात्री सुविधायें जैसे वॉटर वेंडिंग मशीन, फ्री वाई-फाई आदि उपलब्ध कराई गई हैं. जिसका प्रत्यक्ष लाभ यात्रियों को मिलेगा है.
श्री सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बलिया स्टेशन को हर प्रकार से समुन्नत एवं सुदृढ़ बनाकर भारत की उन्नत रेल मार्गो से इसे जोड़ा जाय. इसी दिशा में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बलिया के रेल सुविधाओं की बेहतरी का मेरा वादा है. कार्यक्रम को नगर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ला, नपा परिषद बलिया के अध्यक्ष अजय कुमार, विनोद शंकर दुबे, सुरजीत सिंह, जय प्रकाश साहू, संजय मिश्रा, राजीव मोहन चौधरी, नकुल चौबे, माधव प्रसाद गुप्ता, श्याम राज तिवारी, कृष्ण बिहारी राय, जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, प्रमोद राय, वशिष्ठ नारायण सोनी, डा़ अरुण सिंह गामा, मंटन आदि ने सम्बोधित किया.
स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह, आजाद सिंह, अनिल सिंह, सुनील सिंह, संजय पाण्डेय, जयराम सिंह, उदय सिंह, करीमन सिंह, अनिल पाण्डेय, दशाश्वमेघ प्रसाद, गुड्डू चौधरी, संगीता श्रीवास्तव, रीता वर्मा, कृष्णा पाण्डेय, आनन्द सिंह, संतोष कुमार, शैलेश पाण्डेय, चन्द्रशेखर सिंह, अनिल पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, अखिलेश प्रवक्ता, अशोक सिंह, सौरभ सिंह, रानू, विजयानंद सिंह, प्रशांत राय, रितेश सिंह उपस्थि रहे. डीआरएम वाराणसी एसके झा ने आभार ज्ञापित व संचालन भाजयुमो जिलाध्यक्ष अरुण सिंह बंटू ने किया.