पंजीकृत किसान पाएं कृषि योजनाओं का लाभ

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। वर्ष 2017-18 में सब मिशन आन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना एंव एनजीटी के अन्तर्गत रोटावेटर, पावर टिलर, रीपर, रीपर कम बाईडर, स्टा्र रीपर, चैफकटर, हैण्ड बिनोईग फैन, हस्त चालित स्प्रेयर, पावर आपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर, जीरो ट्रिल सीड ड्रिल, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, रिर्वसबेल मैकेनिकल प्लाउ, हैरो/कल्टीवेटर, मल्टीक्राप थ्रेसर, पावर आपरेटेड चैफकटर, घटक संख्या-4 में कस्टम हायरिग केन्द्र की स्थापना एंव घटक संख्या-6 में फार्म मशीनरी बैक केन्द्र की स्थापना के लिए लक्ष्य प्राप्त हुए है. इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग के वेबसाईड  upagriculture.com  पर ऑन लाईन पंजीकरण कराना अनिवार्य है. योजना में प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर कृषको के चयन की व्यवस्था है. चयन के उपरान्त लाभार्थी के पंजीकृत मोबाईल नंम्बर पर चयन का मैसेज प्राप्त होने के उपरान्त लाभार्थी अपना चयन पत्र विभागीय बेबसाइड से डाउनलोड करेगा. इसके बाद निर्धारित तिथि 01 माह के अन्दर क्रय किये गये यन्त्र के बिल एंव चयन पत्र में उल्लेखित अभिलेख विभाग के वेबसाईड पर पर अपलोड किये जाने की व्यवस्था है. इसके उपरान्त विभागीय अधिकारियो के सत्यापनोपरान्त ही अनुदान की धनराशि का डीबीटी के माध्यम से भुगतान की कार्यवाही की जायेगी.

योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु राजकीय कृषि बीज भण्डार, कृषि रक्षा ईकाई, कार्यालय उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी,जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी बलिया एंव उप कृषि निदेशक,कृषि भवन,बलिया से सम्पर्क किया जा सकता है.

सीडीओ सन्तोष कुमार ने समस्त कृषकों से आह्वांन किया है कि योजना का लाभ लेने के लिए आनलाईन पंजीकरण कराते हुए कार्ययोजना/दिशा-निर्देश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार यन्त्र क्रय कर लाभ प्राप्त कर अपनी उत्पादन एंव उत्पादकता में वृद्वि के साथ-साथ कृषि की विकास दर में भी वृद्वि करें.