शांति देवी ने नव सृजित बैरिया नपं का संभाला पद 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

पहला अध्यक्ष बनने का हासिल हुआ गौरव

शपथ ग्रहण समारोह में उमड़े बैरियावासी

गदगद है भाजपायी, द्वाबा में झण्डा बुलंद

बैरिया(बलिया)। स्थानीय नव गठित नगर पंचायत की प्रथम  अध्यक्ष शान्ति देवी ने मंगलवार को शपथ ग्रहण के साथ ही अपने 16 सभासदों के साथ कार्यभार ग्रहण कर लिया. बैरिया के बस स्टैंड प्रांगण मे आयोजित एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह मे उपजिलाधिकारी बैरिया राधेश्याम पाठक ने पहली बार गठित नगर पंचायत के प्रथम अध्यक्ष शान्ति देवी व सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई.

इस समारोह में भाग लेने के लिए नगर पंचायत के हर गांव, मुहल्ले से बड़ी तादात मे लोग उपस्थित हुए. चूंकि शान्ति देवी चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी रहीं ऐसे मे प्रदेश के सबसे पूर्वी क्षेत्र जहां से उत्तर प्रदेश मे सूरज अपनी पहली किरण बिखेरता है, में नगर पंचायत में भाजपा की जीत मिशन 2019 के लिए भाजपा कार्यकर्ता शुभ संकेत मान रहे हैं इस अवसर पर सांसद भरत सिंह व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह भी उपस्थित रहे तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया.

शपथ ग्रहण के तुरन्त बाद अध्यक्ष शान्ति देवी ने बैरिया नगर पंचायत को प्रदेश के आदर्श नगर पंचायत के रूप मे स्थापित करने तथा सबको साथ लेकर बैरिया नगर पंचायत का विकास कराने की बात कहीं. अपने सम्बोधन मे सांसद भरत सिंह व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने भाजपा का परचम लहराने वाले बैरिया नगर पंचायत के विकास में अध्यक्ष व बैरियावासियों को जिस तरह के सहयोग की आवश्यकता होगी देने का आश्वासन दिया. सांसद, विधायक व भाजपा पदाधिकारियों ने अध्यक्ष के पुत्र शिवकुमार ऊर्फ मंटन वर्मा व उनके साथियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की तथा बैरिया के विकास मे कोर कसर न छोडने के लिए प्रेरित किए. मंटन वर्मा पूरी ने पारदर्शिता के साथ सबको साथ लेकर सबके सुझाव के अनुसार ही विकास कराने की बात कही.

समारोह मे भोजपुरी जगत के प्रसिद्ध गायक गोपाल राय अपने टीम के साथ अपने गायन से उपस्थित लोगो का मन मोहा. इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह, रमाकान्त पाण्डेय, मूटन राय, ददन भारती, बड़क सिंह, प्रशान्त उपाध्याय, चुुन्नू सिंह, अरुण सिंह बंटू, मंटू बिन्द, मुन्ना कुंवर, लाला सिंह व सभासद विनीत सिंह, सीकू मिश्र, देशदीपक सिंह, चिन्ता देवी, तनूजा देवि, सन्तोष पासवान, मोहन राम, शैल कुमारी, जियाउद्दीन, बेबी खातून आदि के अलावा हजारो की तादात मे लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, थानाध्यक्ष व काफी संख्या मे पुलिस बल के लोग रहे। अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह व संचालन अमिताभ उपाध्याय ने किया.