सिपहसलारी मुकाबले में सिंहपुर की टीम औव्वल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सुखपुरा(बलिया)। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में कस्बे के पूरापर शहीद बाबा स्थान पर शनिवार की रात्रि शानदार सिपहसलारी मुकाबले में सिंहपुर की टीम विजेता बनी. जबकि विशुकिया की टीम उप विजेता रही. एकौनी को तृतीय पुरस्कार से संतोष करना पड़ा. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने फीता काटने के साथ अधिशासी अभियंता जल निगम अलाउद्दीन से गदा खेलकर मुकाबले का शुभारंभ किया.

इसके पूर्व उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा नेकी, सच्चाई व इंसानियत के लिए हजरत इमाम हुसैन ने अपने जीवन की कुर्बानी दी. हमें उनके कुर्बानियों को व्यर्थ नहीं जाने देना है. उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही हम समाज व राष्ट्र को बल प्रदान कर सकते हैं. मुकाबले में कुल 7 टीमों ने शिरकत किया. जिसमें सुखपुरा पूर्वी, सुखपुरा पश्चिमी, सिंहपुर, विशुकिया, नूरपुर व बरवां की टीमे शामिल रही. खिलाडि़यो ने उम्दा खेल का प्रदर्शन कर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया. देर रात तक चलने वाले मुकाबले मे गदा, तलवार, बानी, बनईठी, शैफ व    बंदिश खेलों का प्रदर्शन किया. मुकाबले निर्णायक रुस्तम अली व  महफूज आलम रहे. आयोजक मुस्ताक अहमद गुड्डू  ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व प्रधान आनन्द सिंह पिंटू, इश्तियाक अहमद, कृष्ण कुमार गुप्त, मांती देवी, बसंत सिह,  राजेश, राहुल, भजुराम, पतरू आदि मौजूद रहे. संचालन जुबेर सोनू ने किया.