बैंक काउंटर पर धन जमा किया, खाते में कुछ भी नहीं 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

​रेवती (बलिया)। स्थानीय सेण्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में कैशियर द्वारा दो जमाकर्ताओं के अपने खाते में जमाधन के गमन का मामला प्रकाश में आया है. मुनिछपरा ग्राम के निवासी  प्रतिभा मिश्र पत्नी किशोर कुमार मिश्र का आरोप है कि बीते 5 जुलाई 2017 को उनके पति किशोर कुमार मिश्र ने 2,64,000 रुपए अपने खाता संख्या 3420 92 39 84 में जमा किया था. जब वह पासबुक पर अपना पैसा प्रिंटिंग कराने के लिए पहुंची तो उनके खाते में वह पैसा जमा ही नहीं था. बैंक में भी पैसा जमा करने का प्रमाण नहीं था. उनके द्वारा जमा किए गए पैसे का रसीद उनके पास थी. इस संबंध में प्रतिभा मिश्र ने रेवती थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर गमनकर्ता पर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है. उधर दूसरा मामला भोपालपुर निवासी उदय प्रकाश मिश्र का है. जिन्होने सेंट्रल बैंक की शाखा रेवती में विगत 5 अगस्त को अपने बचत खाता संख्या  20 9634 8054  में  175000 रुपया जमा किया तथा जमा की रसीद भी लिया. कुछ दिनों पश्चात जब वह अपना पासबुक प्रिंट कराने बैंक में गए तो पता चला कि  उनके खाते में उक्त धनराशि जमा ही नहीं है. उदय प्रकाश द्वारा  21 अगस्त  24 अगस्त तथा 1 सितंबर को शाखा प्रबंधक  को  इस समय संबंध में आवेदन  दिया. इस संबंध में सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक अमित शर्मा ने बताया कि इनके पास पैसा जमा करने का प्रमाण है. तो इनका पैसा मिलेगा. मैंं ने उक्त प्रकरण की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दे दी है. जिस पर  कार्यवाही चल रही है. कार्यवाही के दौरान स्थानीय शाखा के तत्कालीन कैशियर विमल कुमार को सस्पेंड करने के साथ ही रिकवरी के लिए पत्र जारी कर दिया गया है. इस संबंध में रेवती थानाध्यक्ष कुंवर प्रभात सिंह जांच की जाही है. कार्यवाही होगी.