प्रादेशिक खो खो प्रतियोगिता में भागीदारी करने आए बच्चे पानी तक के मोहताज LIVE VIDEO

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया।  रामलीला मैदान में 63वीं प्रादेशिक विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद भरत सिंह ने किया. प्रतियोगिता में 18 मंडलों की टीमों ने प्रतिभाग किया है. इसमें बालिका वर्ग में सहारनपुर विजेता घोषित हुआजबकि बालक वर्ग में वाराणसी विजेता रहा.

इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद भरत सिंह ने कहा कि हमने अपने जीवन में बहुत तो खेला नहीं हैलेकिन खेल में बहुत रूचि रहती है. बलिया सांसद ने अपनी सांसद निधि से खो-खो मैट एवं कराटे के लिए सात लाख रुपये देने की घोषणा की. विशिष्ट अतिथि विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि शिक्षक एवं शिक्षार्थी से बड़ा कोई ईमानदार नहीं होता.

आखिर इस वायरल वीडियो का सच क्या है

इसी बीच एक वायरल वीडियो से यह खुलासा हो रहा है कि प्रादेशिक स्तर के इस आयोजन में शिरकत करने वाले खिलाड़ी मामूली सहूलियतों के लिए भी तरस रहे हैं. बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय जनता मार्केट में प्रदेश के कोने कोने से आए लगभग पचास बच्चे ठहराए गए हैं. मगर जहां उन्हें ठहराया गया है वहां पर्याप्त रोशनी व हवा तक का इंतजाम नहीं है. पीने के पानी तक की किल्लत है. बाकी उन बच्चों की जुबानी इस वीडियो में ही सुनिए.