नेता प्रतिपक्ष ने किया बाढ़ क्षेत्र का दौरा

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

​बांसडीह/रेवती (बलिया)। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी मंगलवार को  घाघरा  बाढ़ क्षेत्र का दौरा किये. इस दौरान वह क्षेत्र के ककर्घट्टा, नौकगॉव, सुल्तानपुर, पर्वतपुर, सारँगपुर, किर्तुपुर, खेवसर, रघुबरनगर, ककट्टी, रामपुर नम्बरी, रेगहा,कोल्कला आदि गाँवो का दौरा किये.इस दौरान नौकागॉव में घाघरा के पानी से हो रहे कटान को लेकर ग्रामीणों से बात की और वहां पर रुककर कटान का निरीक्षण किये. वहां पर बाढ़ बिभाग के अधिकारियों को कार्य मे सुस्ती को लेकर नाराजगी जताई. ग्रामीणों ने प्रशासन की शिकायत की तो वह नौकागांव से ही जिलाधिकारी सुरेन्द्र बिक्रम से बात कर  उनको मौके पर  बुलाये.  मौके पर पहुँचे जिलाधिकारी से कहा कि किसी तरह गाँव को बचाइये, और हो रहे  कटान को रोकने हेतु हर सम्भव उपाय करें. इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि गाँवों को बचाने का प्रयास जारी है. वहीं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी  सुरेन्द्र बिक्रम व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी से बाढ़ पीड़ितों को कोई सरकारी सहायता न मिलने खरी खोटी भी सुनाई.  दौरे के दौरान   विधानसभा बांसडीह सपा अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, अशोक यादव, संजय राय पप्पू , बंशबहादुर सिंह, पिंटू यादव, सुनील मौर्या, छितेश्वर सिंह, रामदेव यादव, रामशंकर यादव आदि रहे.

रेवती संवाददाता के अनुसार  नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी मनियर से लेकर वशिष्ठ नगर प्लाट तक बाढ़ क्षेत्र का जायजा लिये. श्री चौधरी मनियर से बाढ क्षेत्रों का जायजा लेते हुए दतहां स्थित टीएस बंधे के 68.400 किलोमीटर पर पहुंचे. वहां से नदी केे बैकरोलिंग प्वाइॉण्ट होते हुए तीलापुर डेंजर जोन पर पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष ने श्री चौधरी ने कहा कि मेरे द्वारा अप्रैल महीने से ही बाढ़ विभाग के अधिकारियों तथा सरकार के नुमाइंदे से बाढ़ बचाव के बाबत कहा गया. बावजूद इसके बाढ़ विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा. बाढ बचाव का कार्य अप्रैल से जून तक हो जाना चाहिए था.  बताया कि सदन में बाढ़ पर 2 घंटे का चर्चा भी हुआ जिसमें पूरे प्रदेश के साथ-साथ बलिया के बाढ़ के विषय में मेरे द्वारा सरकार को अवगत कराया गया. लेकिन सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है. इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी राणा प्रताप सिंह, हरेंद्र सिंह, राणाप्रताप यादव दाढी, कान्ह जी पाण्डेय, रामदेव यादव, छितेश्वर सिंह, लल्लन यादव बैशाखी, वंश बहादुर सिंह, फेकू उपाध्याय, सुनील मौर्य, विजय चौहान, ओम प्रकाश गोंड़, अशोक यादव , आदि साथ रहे.