गंगा-घाघरा के जलस्तर में उतराव चढ़ाव जारी, कमजोर बारिश से राहत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

​सिकंदरपुर/बैरिया (बलिया)। तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी के जलस्तर में निरंतर वृद्धि होती जा रही है. जबकि कटान थम गया है. जिससे दियारा के किसानों ने राहत की सांस लिया है. पिछले 24 घंटे में नदी के जलस्तर में करीब 10 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. 5 दिन पूर्व तक नदी का पानी स्थिर था. उसके बाद धीमी गति से उसमें जो वृद्धि शुरू हुई वह जारी है. दियारे के किसानों के अनुसार जलस्तर में धीमी गति से हो रही वृद्धि का मुख्य कारण जगह जगह हो रही बारिश है. जो विभिन्न भागों से होकर नदी में पहुंच रहा है. क्योंकि बारिश भी कमजोर हो रही है. इसलिए वृद्धि भी धीमी गति से हो रही है.

उधर, गंगा के जलस्तर में भी दिनभर उतार-चढ़ाव जारी रहा. गंगा सुबह आठ बजे एक सेमी तो आठ बजे के बाद दो सेमी की रफ्तार से बढ़ने लगी. इसके बाद दोपहर 12 बजे से आधा सेमी प्रतिघंटे की वृद्धि दर्ज की गई. गायघाट केंद्र पर सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 54.64 मीटर दर्ज किया गया, जबकि दोपहर 12 बजे 54.679 मीटर पहुंच गया. गायघाट में चेतावनी बिंदू 56.615 मीटर है. एनएच 31 के अति संवेदनशील स्थल हुक्मछपरा के सामने बचाव कार्य आज भी ठप रहा.