बैरिया व रसड़ा में योग का रहा जलवा, श्रीगणेश राजन आर्य के मंत्र से

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रसड़ा (बलिया)| विश्व योग दिवस के अवसर पर कई जगह धूमधाम से मनाया गया. सन फ्लावर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में  राजन आर्य के नेतृत्व में योग आसन प्राणायाम एवम योग गोष्ठी का आयोजन किया गया. योग का प्रारम्भ राजन आर्य के मंत्र से किया गया.

इसके बाद  मकरासन, शशकासन, हलासन, तड़ासन सहित सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम, कपाल शान्ति आदि प्राणायाम एवम इनके लाभ से अवगत कराया गया. इस मौके पर एक संगोष्ठी भी आयोजित की गयी. संगोष्ठी में अनेक विद्वानों ने योग की उत्पत्ति एवम योग को धर्म एवम साधना से जोड़ने पर विशेष बल दिया.

वक्ताओं ने कहा की कोई भी धर्म अनैतिक कार्यों को इजाजत नहीं देता है. इस मौके पर प्रबन्धक एनपी श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अनिल मिश्रा, नन्दलाल मौर्या, राघवेन्द्र मिश्रा, विजय आर्या, राजेश श्रीवास्तव, दिव्य प्रकाश सिंह, आरती सिंह, सरिता श्रीवास्तव, वन्दना सिंह, श्वेता वर्मा, गुंजा सिंह आदि उपस्थित रहे. गांधी पार्क के मैदान में भी योग पातंञ्जलि के तत्वावधान में योग शिविर लगाया गया.

बैरिया प्रतिनिधि के मुताबिक सुदिष्ट बाबा इन्टर कॉलेज के प्रांगण में भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में योगाभ्यास कराया गया. मौके पर एसडीएम अरविन्द कुमार, तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान, नायब तहसीलदार शशिकांत मणि भी मौजूद रहे.